बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, पुलिसकर्मी घायल

नवादा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ी की चपेट में आया पुलिसकर्मी, तुरंत पहुंचाया गया अस्पताल

Fevicon Bbn24
Bihar Politics Rahul Gandhi Voter Rights Yatra Accident Nawada
Bihar Politics Rahul Gandhi Voter Rights Yatra Accident Nawada (PC: BBN24/Social Media)

नवादा: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान मंगलवार को नवादा में एक बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव को ले जा रहे काफिले की गाड़ी की चपेट में एक पुलिसकर्मी आ गया और घायल हो गया।

मौके पर अफरा-तफरी, राहुल गांधी ने जाना हालचाल

हादसे के बाद कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया। आसपास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने घायल पुलिसकर्मी को तत्काल संभाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। राहुल गांधी ने खुद मौके पर रुककर घायल जवान का हालचाल जाना।

कांग्रेस और झारखंड के नेताओं की मौजूदगी

इस यात्रा में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री दीपिका पांडे सिंह, आधा दर्जन विधायक और कार्यकारी अध्यक्षों के साथ दर्जनों गाड़ियों का काफिला बिहार पहुंचा। सभी नेता नवादा की रैली में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ मंच पर दिखे।

भाजपा और चुनाव आयोग पर लगातार हमलावर राहुल गांधी

गौरतलब है कि अपनी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी लगातार भाजपा और चुनाव आयोग पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर गरीबों और विपक्षी वोटरों के नाम हटाए जा रहे हैं।

Share This Article