छपरा के डाक बंगला रोड स्थित तनिष्क ज्वेलर्स के आसपास सुरक्षा में तैनात चार महिला पुलिसकर्मी जब झुमका, नथिया और बड़ी बाली पहनकर ड्यूटी कर रही थीं, तभी वहां सारण के एसपी डॉ. कुमार आशीष निरीक्षण पर पहुंचे। मौके पर ही सभी को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। एसपी ने तुरंत सख्त कार्रवाई करते हुए चारों महिला सिपाहियों का वेतन रोकने और विभागीय कार्यवाही शुरू करने के आदेश जारी कर दिए।
इन महिला सिपाहियों पर गिरी गाज
निरीक्षण में जिन महिला पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी उनमें सिपाही प्रीति कुमारी (1447), बीएसएपी अनु कुमारी (559), बीएसएपी दिपाली साह (412) और बीएसएपी बिन्दु कुमारी (155) शामिल हैं। एसपी की रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया कि ये सभी महिला सिपाही ड्यूटी के दौरान निष्क्रिय पाई गईं और साथ ही मुख्यालय के आदेश का उल्लंघन करते हुए श्रृंगार में लिप्त थीं।
पुलिस मुख्यालय का सख्त फरमान
बता दें कि बिहार पुलिस मुख्यालय पहले ही यह निर्देश जारी कर चुका है कि महिला सिपाही से लेकर पदाधिकारी तक किसी को भी ड्यूटी के दौरान बड़े आकार के आभूषण जैसे झुमका, नथिया, चूड़ियां आदि पहनने की अनुमति नहीं है। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश है। बावजूद इसके छपरा में ये लापरवाही सामने आई।
एसपी ने क्राइम मीटिंग में दी थी चेतावनी
इससे पहले एसपी डॉ. कुमार आशीष ने क्राइम मीटिंग में पुलिस मुख्यालय के आदेश का हवाला देकर सभी पुलिसकर्मियों को सचेत किया था। फिर भी महिला सिपाहियों ने नियमों को नजरअंदाज किया, जिसके कारण अब उन पर विभागीय कार्रवाई की तलवार लटक गई है।


