लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान बीजेपी के सीट बंटवारे प्रस्ताव से नाखुश हैं। सूत्रों के अनुसार, चिराग पटना से दिल्ली रवाना होंगे और आज उनकी बीजेपी नेताओं के साथ कोई बैठक नहीं होगी। इसी बीच, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पटना पहुंचे हैं ताकि सीट शेयरिंग पर बातचीत के दूसरे दौर की शुरुआत हो सके।
बीजेपी के ऑफर से नाराज चिराग पासवान
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी द्वारा दिए गए सीट बंटवारे के प्रस्ताव से चिराग पासवान संतुष्ट नहीं हैं। इसी कारण बुधवार की बैठक रद्द कर दी गई। चिराग ने गुरुवार सुबह 10 बजे पटना में अपनी पार्टी की आपात बैठक बुलाई है, हालांकि वे खुद उसमें शामिल नहीं होंगे। माना जा रहा है कि यह बैठक एनडीए के भीतर जारी गतिरोध को खत्म करने की दिशा में एक अहम कदम होगी।
LJP की आपात बैठक आज सुबह
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने प्रदेश कार्यालय में सुबह 10 बजे आपात बैठक बुलाई है, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के बिहार चुनाव प्रभारी और सांसद अरुण भारती करेंगे। बैठक में पार्टी के सभी सांसद, प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और प्रमुख नेता शामिल होंगे। चर्चा है कि बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम राय ली जाएगी।
सीट बंटवारे पर अटका गठबंधन
एनडीए के भीतर सीट शेयरिंग सबसे बड़ा विवाद बन गया है। बीजेपी और LJP के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। LJP सांसद राजेश वर्मा ने कहा, “हम कम से कम 43 सीटों की मांग कर रहे हैं। 2020 में हमने 136 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ा था। हमें सम्मानजनक हिस्सेदारी चाहिए, वरना हम अलग चुनाव लड़ने को तैयार हैं।”
NDA का संभावित सीट फॉर्मूला
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी और जेडीयू को करीब 100-100 सीटें मिल सकती हैं। चिराग पासवान की LJP को 25 से 35 सीटों का ऑफर दिया गया है। वहीं HAM को 7 और RLSP को 6 सीटें देने का प्रस्ताव है। कुल 243 सीटों में यह बंटवारा NDA की एकजुटता की परीक्षा साबित हो सकता है।
दो चरणों में होंगे बिहार चुनाव
चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे —
- पहला चरण: 6 नवंबर
- दूसरा चरण: 11 नवंबर
मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस बार NDA और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला तय माना जा रहा है। लेकिन सीट बंटवारे का विवाद NDA की राह मुश्किल कर सकता है।


