बिहार के 11 हजार कर्मियों को लगेगी सैलरी बूस्ट की लॉटरी! नीतीश सरकार से जल्द मिलेगी बड़ी सौगात

ग्राम कचहरी सचिवों समेत तकनीकी सहायक और आईटी कर्मियों के लिए खुशखबरी, दो महीने में दोगुना होगा मानदेय

Fevicon Bbn24
Bihar Gram Kachahari Secretary Salary Hike News
Bihar Gram Kachahari Secretary Salary Hike News (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना: नीतीश कुमार की सरकार एक बार फिर राज्य के संविदा कर्मियों को बड़ी राहत देने जा रही है। पंचायती राज विभाग द्वारा तैयार नए प्रस्ताव के मुताबिक, अगले दो महीनों में ग्राम कचहरी सचिव, तकनीकी सहायक और लेखापाल सह आईटी सहायक जैसे 11 हजार संविदा कर्मियों का मानदेय बढ़ाकर दोगुना किया जाएगा।

6 हजार से बढ़कर 12 हजार होगा मानदेय

फिलहाल ग्राम कचहरी सचिवों को प्रतिमाह 6 हजार रुपये मानदेय मिलता है, जिसे अब सीधे 12 हजार रुपये करने की तैयारी है। इसके अलावा तकनीकी सहायक और आईटी सहायक जैसे अन्य संविदा पदों पर भी 20% से 30% तक की वृद्धि प्रस्तावित है। प्रस्ताव को राज्य प्राधिकृत समिति और वित्त विभाग से मंजूरी मिलते ही राज्य कैबिनेट में रखा जाएगा।

विभागीय अध्ययन से हुआ खुलासा

पंचायती राज विभाग ने अन्य विभागों के संविदा कर्मियों की तुलना में ग्राम कचहरी सचिवों के मानदेय को काफी कम पाया। इसी के आधार पर विभाग ने नया प्रस्ताव तैयार किया है ताकि इन कर्मियों को न्यायोचित वेतनमान मिल सके।

पुराने प्रस्ताव में परफॉर्मेंस आधारित वेतन था

बीते साल एक प्रस्ताव लाया गया था, जिसमें कर्मियों के परफॉर्मेंस के आधार पर वेतन बढ़ाने की बात थी। लेकिन विरोध के चलते अब समान रूप से बढ़ोतरी देने का फैसला लिया गया है। इससे 8054 ग्राम कचहरी सचिव, 1600 लेखापाल सह आईटी सहायक और 1500 तकनीकी सहायक को लाभ मिलेगा।

जानिए किस पद को कितनी बढ़ेगी सैलरी

  • ग्राम कचहरी सचिव: ₹6,000 → ₹12,000
  • लेखापाल सह आईटी सहायक: ₹20,000 → ₹21,000 (अधिकतम ₹25,000)
  • तकनीकी सहायक: ₹27,000 → ₹31,000–₹36,000

पंचायती राज मंत्री ने दी जानकारी

पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मानदेय बढ़ोतरी की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्द ही इसे लागू कर कर्मियों को सीधा फायदा मिलेगा।

2007 से कर रहे हैं सेवा, अब मिली राहत की खबर

गौरतलब है कि ग्राम कचहरी सचिवों की नियुक्ति 2007 में हुई थी, जब उन्हें मात्र ₹2,000 प्रतिमाह मिलते थे। 2016 में मानदेय में एक बार वृद्धि हुई थी और अब फिर से बड़ी राहत मिलने वाली है।

Share This Article