बिहार चुनाव से पहले बड़ा फैसला! Bollywood के इन दो सितारों को बनाया गया वोटर्स का ब्रांड एम्बेसडर, जानें क्यों?

क्रांति प्रकाश झा और नीतू चंद्रा को बिहार चुनाव आयोग ने बनाया State Icon, अब वोटर्स को जागरूक करेंगे दोनों कलाकार

Rohit Mehta Journalist
Bihar Election Kranti Prakash Neetu Chandra Sweep Icon
Bihar Election Kranti Prakash Neetu Chandra Sweep Icon (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • बॉलीवुड के सितारे अब संभालेंगे वोटर्स को जागरूक करने की जिम्मेदारी
  • क्रांति प्रकाश झा और नीतू चंद्रा को मिला स्वीप आइकॉन का सम्मान
  • अक्टूबर-नवंबर में संभावित है बिहार विधानसभा चुनाव

Bollywood के लोकप्रिय एक्टर क्रांति प्रकाश झा और एक्ट्रेस नीतू चंद्रा को बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा दायित्व सौंपा है। बिहार निर्वाचन विभाग ने दोनों कलाकारों को State SVEEP Icon नामित किया है। भारत निर्वाचन आयोग ने इनके नामांकन को औपचारिक मंजूरी भी दे दी है। अब ये दोनों हस्तियां बिहार में वोटर्स को जागरूक करने के अभियान में अहम भूमिका निभाएंगे।

बॉलीवुड के सितारे अब संभालेंगे वोटर्स को जागरूक करने की जिम्मेदारी

चुनाव आयोग ने मतदाता जागरूकता अभियान यानी SVEEP (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) को मजबूती देने के लिए क्रांति प्रकाश झा और नीतू चंद्रा को राज्य स्तर का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। दोनों कलाकार बिहार से ताल्लुक रखते हैं और अपने अभिनय के जरिए बॉलीवुड में पहचान बना चुके हैं। Kranti Prakash Jha फिल्म Batla House में नजर आ चुके हैं, वहीं Neetu Chandra ने Traffic Signal जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।

गुफा में मिली Russian Woman की असली कहानी! पति का छलका दर्द- बेटियों को मुझसे छीन लिया बिना बताए भाग निकली

क्रांति प्रकाश झा और नीतू चंद्रा को मिला स्वीप आइकॉन का सम्मान

दोनों आइकॉन अब बिहार में वोटर्स को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के कैंपेन, इवेंट्स और मीडिया माध्यमों से जनजागरूकता फैलाएंगे। वे मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया, महत्व और अपने वोट के अधिकार को लेकर जानकारी देंगे। खासकर पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं को प्रेरित करने की जिम्मेदारी भी दोनों सितारों के कंधों पर होगी।

अक्टूबर-नवंबर में संभावित है बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। इसके लिए वोटर लिस्ट का गहन पुनरीक्षण चल रहा है। अब तक 35 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम लिस्ट से हटाए जाने तय हैं, जिनमें मृत, स्थायी रूप से बाहर बसे और अवैध नाम शामिल हैं। 30 सितंबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके बाद चुनाव तारीखों का ऐलान होगा। आयोग का प्रयास है कि इस बार अधिकतम मतदान सुनिश्चित कराया जाए।

साड़ी पहनते ही उभरने लगते हैं लव हैंडल्स? अपनाएं ये गुप्त हैक्स, दिखेंगी परफेक्ट!

Share This Article