बिहार चुनाव से पहले सतीश दास पर बवाल! राबड़ी आवास के बाहर तेजस्वी के विधायक का विरोध

राबड़ी देवी के आवास के बाहर समर्थकों ने किया जमकर हंगामा, कहा – विधायक ने क्षेत्र में कोई काम नहीं किया, अब चाहिए नया चेहरा।

Fevicon Bbn24
Bihar Election 2025 Satish Das Controversy Protest Outside Rabri Residence
Bihar Election 2025 Satish Das Controversy Protest Outside Rabri Residence (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • राबड़ी आवास के बाहर राजद विधायक सतीश दास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन।
  • लोगों का आरोप – विधायक ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किया।
  • राजद प्रवक्ता बोले – टिकट का फैसला लालू प्रसाद यादव करेंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनावी बिगुल बजने से पहले ही राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में अंदरूनी खींचतान शुरू हो गई है। जहानाबाद जिले के मखदुमपुर से राजद विधायक सतीश कुमार दास के खिलाफ शनिवार को जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ।

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुटे और विधायक सतीश दास के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि विधायक ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किया और जनता उनसे नाराज है।

जनता ने कहा – “फिर मौका मिला तो पार्टी की हार तय”

विरोध करने वाले लोगों ने स्पष्ट कहा कि अगर सतीश दास को फिर से टिकट दिया गया, तो पार्टी की हार तय है। उनका कहना था कि पार्टी को इस बार नए उम्मीदवार को मौका देना चाहिए, ताकि जनता में भरोसा बने।

प्रदर्शन में शामिल लोगों के हाथों में अपने पसंदीदा नेताओं के पोस्टर और तख्तियां भी देखी गईं।

राजद प्रवक्ता का बयान – “टिकट का फैसला लालू प्रसाद करेंगे”

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि चुनाव नजदीक हैं और सीट बंटवारे पर गठबंधन में चर्चा जारी है। पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि टिकट पाने की उम्मीद में राबड़ी आवास पर कई नेताओं का आना-जाना लगा रहता है, जो सामान्य बात है।

उन्होंने साफ किया कि उम्मीदवारों का अंतिम चयन पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव करेंगे, और चयन के बाद सभी मिलकर चुनावी मैदान में उतरेंगे।

अन्य दलों में भी टिकट की खींचतान

चितरंजन गगन ने यह भी कहा कि केवल राजद में ही नहीं, बल्कि अन्य राजनीतिक दलों में भी टिकट को लेकर मंथन चल रहा है। कोई अपने समर्थक को टिकट दिलाना चाहता है तो कोई किसी का टिकट कटवाने की कोशिश में है।

Share This Article