Bihar Election 2025: एनडीए ने 138 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, BJP-71, JDU-57, मांझी-6, चिराग-4

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए के सभी घटक दलों ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी और जेडीयू ने मिलकर चुनावी समर की शुरुआत कर दी, जबकि मांझी और चिराग पासवान ने भी अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित किए।

Fevicon Bbn24
Bihar Election 2025 Nda Candidate List Bjp Jdu Majhi Chirag
Bihar Election 2025 Nda Candidate List Bjp Jdu Majhi Chirag (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • एनडीए ने बिहार चुनाव 2025 के लिए 138 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की।
  • बीजेपी-71, जेडीयू-57, मांझी-6 और चिराग पासवान ने 4 प्रत्याशी घोषित किए।
  • सीट बंटवारे के बाद एनडीए ने प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए (NDA) ने बड़ी घोषणा कर दी है। बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) ने अपने पहले चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। वहीं हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) ने 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं, और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने 4 प्रत्याशियों को पार्टी सिंबल सौंप दिया है।

बीजेपी और जेडीयू ने बढ़ाई चुनावी रफ्तार

एनडीए के अंदर सीट बंटवारे के बाद अब उम्मीदवारों की घोषणा का सिलसिला शुरू हो चुका है।

  • बीजेपी ने 71 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं।
  • जेडीयू ने 57 सीटों पर पहली सूची जारी की है।
  • मांझी की हम (HAM) ने अपनी 6 सीटों पर उम्मीदवार तय किए हैं।
  • चिराग पासवान ने 4 प्रत्याशियों को पार्टी सिंबल थमाया है।

इन घोषणाओं के साथ ही बिहार में एनडीए की चुनावी रणनीति अब पूरी तरह से मैदान में उतर चुकी है।

एनडीए में सीट बंटवारा और समीकरण

सीट बंटवारे के तहत बीजेपी और जेडीयू को 101-101 सीटें दी गई हैं।
लोजपा-आर को 29 सीटें मिली हैं, जबकि हम और रालोमो को 6-6 सीटें दी गई हैं।
अब सभी दलों ने अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार अभियान तेज कर दिया है।

बीजेपी की 71 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट

बीजेपी की लिस्ट में प्रमुख नाम —
रेणु देवी (बेतिया), प्रमोद कुमार (मोतिहारी), नितिन नवीन (बांकीपुर), सम्राट चौधरी (तारापुर), और प्रेम कुमार (गया शहर) जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

जेडीयू की 57 सीटों पर उम्मीदवार घोषित

जेडीयू की ओर से मदन सहनी, विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार और अनंत सिंह जैसे नेताओं को टिकट मिला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रणनीति साफ है — जातीय संतुलन और पुराने चेहरों पर भरोसा।

मांझी और चिराग भी मैदान में

हम (HAM) प्रमुख जीतनराम मांझी ने 6 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिनमें ज्योति देवी, रोमित कुमार और ललन राम जैसे नाम शामिल हैं।
वहीं, चिराग पासवान ने 4 उम्मीदवारों को सिंबल सौंपा — राजू तिवारी (गोविंदगंज), हुलास पांडेय (ब्रह्मपुर), संजय पासवान (बखरी), सीमांत मृणाल (गरखा)।

एनडीए के लिए चुनौती और अवसर

बिहार चुनाव में एनडीए को एकजुटता दिखाने के साथ विपक्षी महागठबंधन से भी कड़ा मुकाबला झेलना होगा। हालांकि, उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद एनडीए खेमे में चुनावी जोश देखने को मिल रहा है।

Share This Article