बिहार में आज कुछ बड़ा हुआ! राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का अचानक सड़क पर उतरना बना सियासी भूचाल

मतदाता सूची रिवीजन पर घमासान के बीच बिहार बंद का दिखा व्यापक असर, ट्रेनें रोकी गईं, सड़कों पर आगजनी और नेताओं का जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन

Rohit Mehta Journalist
Bihar Band Rahul Gandhi Tejashwi Protest Voter List
Bihar Band Rahul Gandhi Tejashwi Protest Voter List (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पहली बार एक साथ बिहार बंद में शामिल हुए
  • दरभंगा में Namo Bharat Train रोकी गई, कई रेल मार्ग बाधित

पटना: बिहार में आज यानी 9 जुलाई को महागठबंधन द्वारा बुलाए गए Bihar Bandh 2025 ने सियासी माहौल गरमा दिया है। Rahul Gandhi और Tejashwi Yadav जैसे दो बड़े विपक्षी नेता एक साथ सड़क पर उतर आए। दोनों ने मिलकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) के विरोध में प्रदर्शन किया। पटना से लेकर दरभंगा, हाजीपुर, जहानाबाद तक सड़कों पर समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी और कई जगह ट्रेनें भी रोक दी गईं।

रेलवे और हाईवे पर रोष, जगह-जगह जाम और आगजनी

राजद (RJD) समर्थकों ने दरभंगा में Namo Bharat Train को रोक दिया, वहीं हाजीपुर में गांधी सेतु पर भारी जाम लगाया गया। पटना के मनेर में NH-30 को ब्लॉक किया गया, जबकि जहानाबाद के कोर्ट स्टेशन पर Patna-Gaya रेल मार्ग बाधित किया गया। दानापुर में कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर आगजनी की और टायर जलाकर विरोध जताया।

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की संयुक्त एंट्री बनी मुख्य आकर्षण

Congress सांसद Rahul Gandhi आज सुबह दिल्ली से पटना पहुंचे और सीधे प्रदर्शन में शामिल हो गए। Tejashwi Yadav पहले से ही मैदान में मौजूद थे। दोनों नेताओं की एकजुटता ने महागठबंधन के इस बंद को और अधिक ताकतवर बना दिया। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी इस दौरान हाल ही में मारे गए गोपाल खेमका के परिवार से भी मुलाकात कर सकते हैं।

चुनाव आयोग पर बरसे नेता, बोले- “वोट का अधिकार छीना जा रहा है”

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष Rajesh Ram ने कहा, “हम दो मुद्दों पर चक्का जाम कर रहे हैं — मतदाता अधिकार और लोकतंत्र की रक्षा। आज जब वोटबंदी का खतरा मंडरा रहा है, तो राहुल गांधी जैसे नेता सड़कों पर उतरकर जनता की आवाज़ बन रहे हैं।”

वहीं, NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी Kanhaiya Kumar ने भी सड़कों पर उतरते हुए कहा, “जब सड़कें खाली हो जाती हैं, तो संसद आवारा हो जाती है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए आंदोलन ज़रूरी है।”

सत्ता पक्ष ने आंदोलन को बताया दिखावा, विपक्ष पर बोला हमला

JDU नेता Rajiv Ranjan ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण बिल्कुल सही दिशा में चल रहा है। “विपक्ष को अपनी हार सामने दिख रही है, इसलिए वो ऐसे विरोध कर रहा है।”
BJP विधायक Haribhushan Thakur ने कहा, “बिहार बंद को जनता का समर्थन नहीं है, केवल कुछ गुंडे सड़क पर हुड़दंग मचा रहे हैं। प्रशासन उचित कार्रवाई करेगा।”

Share This Article