भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के पास दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत, 30 यात्री घायल

ओवरटेक की कोशिश बनी हादसे की वजह, घायलों को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया भर्ती, सभी खतरे से बाहर

Fevicon Bbn24
Bhagalpur Bus Accident Vikramshila Setu 30 Injured
(Source: BBN24/Google/Social Media)

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में बुधवार को विक्रमशिला सेतु के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब दो बसें आमने-सामने टकरा गईं। इस दुर्घटना में लगभग 30 यात्री घायल हो गए। हादसे की वजह एक ओवरटेक करने की कोशिश बताई जा रही है, जो दोनों बसों के आमने-सामने की टक्कर का कारण बनी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बस कटिहार से भागलपुर की ओर आ रही थी, जबकि दूसरी बस भागलपुर से अररिया जा रही थी। जैसे ही एक बस ने ओवरटेक की कोशिश की, सामने से आ रही दूसरी बस से जोरदार टक्कर हो गई। दोनों बसों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

स्थानीय लोगों ने बढ़ाया मदद का हाथ

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस के मलबे में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। कुछ ही देर में एंबुलेंस और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने बताया कि सभी यात्री फिलहाल खतरे से बाहर हैं।

पुलिस ने जब्त की दोनों बसें

परबत्ता थाना प्रभारी शंभु पासवान ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा, “घायलों का इलाज जारी है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।”

Share This Article