Bihar Road Accident: 3 युवकों की मौके पर मौत, 2 ज़िंदगी से जंग में! बांका में दो बाइकों की भीषण भिड़ंत

बांका के धोरैया-नवादा मार्ग पर रात के अंधेरे में टकराईं दो तेज़ रफ्तार बाइक्स, हेलमेट नहीं पहनना पड़ा भारी।

Fevicon Bbn24
Banka Bike Accident Three Dead Two Critical
Banka Bike Accident Three Dead Two Critical (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • बांका जिले में दो बाइकों की टक्कर से 3 युवकों की मौत
  • हेलमेट नहीं पहनना बना हादसे की बड़ी वजह
  • हादसे के बाद गांव में मातम और तनाव का माहौल

बांका (Banka) जिले में मंगलवार रात हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। हादसे के वक्त किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था, जो कि मौत का बड़ा कारण बना।

हादसे की पूरी टाइमलाइन: तेज रफ्तार बनी काल

रात करीब 8 बजे, खैरा गांव निवासी Mohammad Aziz (18) अपने दोस्त Mohammad Umar के साथ टेलर की दुकान पर जा रहा था। दूसरी तरफ से Bishanpur गांव निवासी Mohammad Saddam (30), Azad Alam और Mohammad Jasim (18) एक ही बाइक पर घर लौट रहे थे।

धोरैया-नवादा मार्ग पर Sathiyari परिसर के पास दोनों बाइक्स की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि आवाज़ सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े।

मौत की पुष्टि और घायलों का हाल

सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से धोरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां डॉ. मेनका ने Mohammad Saddam और Mohammad Aziz को मृत घोषित कर दिया।

गंभीर रूप से घायल Mohammad Umar और Azad Alam को Mayaganj Hospital रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

10 मीटर दूर नहर में मिला तीसरे युवक का शव

रात करीब 11 बजे ग्रामीणों को घटनास्थल पर एक चप्पल मिली। आशंका जताई गई कि एक और युवक लापता है। टॉर्च और बाइक की लाइट से तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके बाद Mohammad Jasim का शव करीब 10 मीटर दूर पानी से भरी नहर में मिला। डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया।

परिवारों में मचा कोहराम, गांव में मातम

तीन जवान लड़कों की मौत से गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की वजह तेज़ रफ्तार और हेलमेट की अनदेखी बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article