बढ़ई समाज का बड़ा ऐलान: टिकट न मिला तो सभी सीटों पर उतारेंगे अपना उम्मीदवार

पटना में हुई राज्य स्तरीय बैठक, 38 जिलों से प्रतिनिधियों की मौजूदगी में लिया गया अहम फैसला

Fevicon Bbn24
Badhaai Samaj Political Decision Patna Meeting
Badhaai Samaj Political Decision Patna Meeting (PC: BBN24/Social Media)

राजधानी पटना के मीठापुर स्थित खट्टा मीठा भोजनालय में बढ़ई समाज युवाओं की राज्य स्तरीय बैठक 31 अगस्त 2025 को सम्पन्न हुई। इस बैठक में बिहार के सभी 38 जिलों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक का आयोजन राधा स्वामी संगठन के अध्यक्ष दीपक शर्मा एवं उपाध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पिंटू शर्मा ने की।

राजनीतिक नेताओं की मौजूदगी

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी तेलुराम जांगड़ा और भाजपा के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रभारी यूपी शर्मा शामिल हुए। इसके अलावा समाज के कई प्रमुख चेहरे मौजूद रहे, जिनमें रवि शर्मा, आर्यन शर्मा (ब्रांडेड बढ़ई), शम्भु शर्मा (अपना बढ़ई), गायक भीम शर्मा, कमलेश शर्मा, अमित शर्मा, दिलीप कुमार, आकाश शर्मा, ऋतिक शर्मा, शुभम शर्मा, विशाल शर्मा, गौतम शर्मा सहित दर्जनों सदस्य शामिल रहे।

बैठक में लिया गया अहम निर्णय

बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि यदि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में किसी भी राजनीतिक पार्टी द्वारा बढ़ई समाज को टिकट नहीं दिया जाता है, तो समाज स्वयं अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगा। समाज ने यह भी स्पष्ट किया कि वे आरक्षित सीटों को छोड़कर सभी पर अपना प्रत्याशी खड़ा करेंगे।

Share This Article