बिहार को मिला एशिया का सबसे चौड़ा गंगा पुल, पीएम मोदी ने किया भव्य उद्घाटन

औंटा-सिमरिया गंगा ब्रिज से उत्तर-दक्षिण बिहार की दूरी 100 किमी हुई कम, पीएम मोदी ने सराहा तकनीक और डिज़ाइन

Rohit Mehta Journalist
Aunta Simaria Six Lane Ganga Bridge Inauguration
Aunta Simaria Six Lane Ganga Bridge Inauguration (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • पीएम मोदी ने किया एशिया के सबसे चौड़े 6 लेन गंगा पुल का उद्घाटन
  • उत्तर और दक्षिण बिहार की दूरी 100 किलोमीटर हुई कम
  • 1,870 करोड़ की लागत से बनी 34 मीटर चौड़ी भव्य संरचना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार को एक और ऐतिहासिक सौगात दी। उन्होंने पटना के मोकामा और बेगूसराय के सिमरिया को जोड़ने वाले औंटा-सिमरिया छह लेन गंगा पुल का उद्घाटन किया। यह पुल एशिया का सबसे चौड़ा सिक्स-लेन ब्रिज है, जिसे एक्स्ट्रा डोजेज स्टे केबल तकनीक से तैयार किया गया है।

उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पुल पर सफर किया और इसके आकर्षक डिज़ाइन को बारीकी से देखा। वहीं, पुल पर उमड़ी भीड़ ने हाथों में तिरंगा लेकर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया।

एशिया का सबसे चौड़ा छह लेन पुल

गंगा पर बना यह पुल 8.15 किलोमीटर लंबा है और इसकी चौड़ाई 34 मीटर है। खास बात यह है कि यह सामान्य छह लेन पुलों (29.5 मीटर) से 4.5 मीटर ज्यादा चौड़ा है। 1,870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ यह पुल, मौजूदा रेल-सह-सड़क पुल ‘राजेंद्र सेतु’ के समानांतर बनाया गया है।

100 किलोमीटर घटेगी दूरी

पुल के शुरू होते ही उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच करीब 100 किलोमीटर की दूरी कम हो गई है। साथ ही पश्चिम बंगाल, झारखंड और असम से आवागमन भी सुगम होगा। उत्तर बिहार के बेगूसराय, सुपौल, मधुबनी, पूर्णिया जैसे जिलों और दक्षिण बिहार के शेखपुरा, नवादा, लखीसराय सहित अन्य क्षेत्रों को सीधा लाभ मिलेगा।

गंगा पर जल्द बनेंगे और 9 बड़े पुल

गंगा नदी पर फिलहाल 9 और पुलों का निर्माण कार्य जारी है। इनमें बक्सर का वीर कुंवर सिंह सेतु का अतिरिक्त 3 लेन पुल, पटना में जेपी सेतु और महात्मा गांधी सेतु के समानांतर नए पुल, दीघवारा-शेरपुर 6 लेन पुल और विक्रमशीला सेतु का समानांतर 4 लेन पुल शामिल हैं। इनके पूरा होने से बिहार की कनेक्टिविटी और भी मजबूत होगी।

Share This Article