अटल पथ हादसा: महिला सिपाही की हत्या में निखिल राज समेत तीन गिरफ्तार, चौथा आरोपी फरार

बीजेपी झंडे वाली स्कॉर्पियो से रौंदे गए तीन पुलिसकर्मी, पटना SSP ने कहा—यह लापरवाही नहीं, सीधा मर्डर का केस है

Fevicon Bbn24
Atal Path Scorpio Accident Murder Case Patna
(Source: Google/Social Media Sites)

पटना: पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के अटल पथ (Atal Path) पर हुए दर्दनाक हादसे में नया मोड़ आया है। बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (Scorpio) ने वाहन जांच कर रहे तीन पुलिसकर्मियों को रौंद दिया था, जिसमें महिला सिपाही कोमल की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले को अब लापरवाही नहीं बल्कि हत्या (Murder) का मामला माना है।

निखिल राज चला रहा था गाड़ी, तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

पटना SSP अवकाश कुमार (Avkash Kumar) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि स्कॉर्पियो कार निखिल राज (Nikhil Raj) के नाम पर रजिस्टर्ड है और घटना के समय वही वाहन चला रहा था। घटना के तुरंत बाद उसे मौके से ही पकड़ लिया गया। उसके साथ मौजूद तीन अन्य युवकों में से दो और गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि एक फरार है। सभी चारों पर महिला सिपाही की हत्या के आरोप में IPC की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है।

SSP ने कहा—यह लापरवाही नहीं, सीधा मर्डर है

प्रेस कॉन्फ्रेंस में SSP अवकाश कुमार ने स्पष्ट कहा कि, “यह कोई सामान्य दुर्घटना या लापरवाही नहीं है, बल्कि सीधा हत्या का मामला है। स्कॉर्पियो की रफ्तार करीब 90 किमी/घंटा थी और यह सीधा पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर चलाई गई।”

स्कॉर्पियो पर लगे बीजेपी (BJP) के झंडे पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “किसी पार्टी का झंडा लगाना कुछ और है, लेकिन यह घटना किसी राजनीतिक वजह से नहीं हुई है। चार युवकों ने मिलकर यह घटना अंजाम दी, इसके पीछे किसी और की संलिप्तता अब तक सामने नहीं आई है।”

नालंदा की रहने वाली थी सिपाही कोमल, मोबाइल में मिले वीडियो

हादसे में जान गंवाने वाली महिला सिपाही कोमल नालंदा जिले की रहने वाली थीं। एसएसपी ने यह भी बताया कि निखिल के पिता जमीन की खरीद-बिक्री का काम करते हैं और स्कॉर्पियो उन्हीं के पैसे से खरीदी गई थी। पुलिस को आरोपियों के मोबाइल फोन से कुछ वीडियो मिले हैं, जिनकी जांच जारी है। हालांकि अभी तक स्कॉर्पियो सवार युवकों के नशे में होने की पुष्टि नहीं हुई है।

Share This Article