पटना: बिहार की राजनीति में बड़ा भूचाल तब आया जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। शाह ने साफ कहा कि अगर NDA को बहुमत भी मिलता है, तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसका फैसला विधायक दल करेगा — यानी नीतीश कुमार का फिर से सीएम बनना तय नहीं है। इस बयान के बाद जेडीयू (JDU) में खलबली मच गई है।
“मैं कौन होता हूं किसी को CM बनाने वाला” – अमित शाह
एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान जब अमित शाह से पूछा गया कि NDA की जीत के बाद क्या नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, तो उन्होंने कहा —
“मैं कौन होता हूं किसी को मुख्यमंत्री बनाने वाला? NDA की जीत के बाद सभी दलों के विधायक मिलकर तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा।”
इस बयान से साफ है कि पार्टी के अंदर अब मुख्यमंत्री पद को लेकर नई समीकरणों की सुगबुगाहट शुरू हो गई है।
“अभी नीतीश के नेतृत्व में लड़ रहे हैं चुनाव”
अमित शाह ने हालांकि यह भी कहा कि,
“अभी हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं और NDA की पूरी टीम उनके नेतृत्व में ही काम कर रही है।”
लेकिन उन्होंने आगे का जवाब देने से बचते हुए भविष्य की संभावनाओं पर सस्पेंस बरकरार रखा।
जेडीयू में मचा हड़कंप
अमित शाह के बयान के बाद जेडीयू के नेताओं में बेचैनी बढ़ गई है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के अंदर अब यह चर्चा तेज हो गई है कि कहीं बीजेपी नई रणनीति तो नहीं बना रही। इससे पहले महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे प्रकरण ने भी जेडीयू नेताओं को सतर्क कर दिया है।



