बेगूसराय के रिफाइनरी मैदान में आयोजित जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार की राजनीति पर बड़ा बयान दिया। शाह ने कहा कि इस बार एनडीए ऐसा बहुमत लाएगा कि तेजस्वी यादव अगली बार चुनाव लड़ने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाएंगे।
लालू-राहुल पर घुसपैठियों को बचाने का आरोप
शाह ने अपने भाषण में कहा कि मतदाता सूची से केवल घुसपैठियों के नाम हटाए गए हैं, किसी भी बिहार वासी का नहीं। लेकिन जैसे ही यह प्रक्रिया शुरू हुई, लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी बेचैन हो गए। शाह ने आरोप लगाया कि दोनों नेताओं का वोट बैंक ही घुसपैठियों पर टिका है।
“मोदी के नेतृत्व में बिहार होगा घुसपैठिया मुक्त”
अमित शाह ने संकल्प दिलाया कि कार्यकर्ताओं को घुसपैठ मुक्त बिहार बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर एक घुसपैठिए को बाहर निकाला जाएगा। शाह ने राम मंदिर, सीतामढ़ी में माता सीता के मंदिर और सर्जिकल स्ट्राइक जैसी उपलब्धियों का भी जिक्र किया।
लालू पर फिर उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा
शाह ने लालू प्रसाद यादव पर भ्रष्टाचार के कई आरोप गिनाए – चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब स्कैम, बाढ़ राहत घोटाला और बेनामी संपत्तियां। उन्होंने कहा कि इतने भ्रष्टाचार के बाद भी लालू राजनीति में बने हैं, लेकिन बिहार का भला उनके हाथों कभी नहीं हो सकता।
राहुल गांधी पर सीधा वार
अमित शाह ने राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को “घुसपैठियों को बचाने की यात्रा” बताया। उन्होंने कहा कि राहुल बिहार के युवाओं को नौकरी दिलाने के बजाय बांग्लादेशी घुसपैठियों की चिंता कर रहे हैं।



