बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने एक नया दांव खेला है। पार्टी ने लालगंज विधानसभा सीट से बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। उनकी उम्मीदवारी ने राज्य की राजनीति में नई हलचल मचा दी है।
राबड़ी देवी से टिकट लेकर दाखिल किया नामांकन
शिवानी शुक्ला ने 17 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास से पार्टी का टिकट प्राप्त किया। इस सीट पर अब उनका मुकाबला भाजपा (BJP) के मौजूदा विधायक संजय सिंह से होगा, जिससे यह सीट हाई-वोल्टेज कांटेस्ट बन गई है।
लंदन से पढ़ाई कर लौटीं शिवानी शुक्ला
लालगंज थाना क्षेत्र के खांजहा चक गांव की रहने वाली शिवानी शुक्ला ने शुरुआती पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल (RK Puram) से की। इसके बाद उन्होंने एलायंस यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु से BA LLB और यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स (UK) से LLM की डिग्री हासिल की।
संपत्ति विवरण और शिक्षा ऋण का खुलासा
नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथपत्र के अनुसार, शिवानी शुक्ला ने करीब ₹21 लाख की चल संपत्ति घोषित की है। उन्होंने बताया कि विदेश में पढ़ाई के लिए ₹36 लाख का एजुकेशन लोन लिया गया था। उनके पति वरुण तिवारी के पास ₹48,900 नकद हैं, जबकि दोनों के नाम पर कोई अचल संपत्ति नहीं है।
“शिक्षा और विकास की राजनीति लाना चाहती हूं”
शिवानी शुक्ला का कहना है कि वह “शिक्षा और विकास की राजनीति” बिहार में लाना चाहती हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि चुनाव लड़ने का एक उद्देश्य अपने पिता मुन्ना शुक्ला की रिहाई की आवाज बुलंद करना भी है।


