धमाकेदार एंट्री! प्रशांत किशोर से सिंबल पाकर मनीष कश्यप लड़ेंगे चनपटिया सीट से चुनाव

यूट्यूबर मनीष कश्यप को जन सुराज पार्टी से मिला टिकट, धनतेरस के दिन करेंगे नामांकन दाखिल

Fevicon Bbn24
Manish Kashyap Chanpatia Assembly Ticket Prashant Kishor Jan Suraj
Manish Kashyap Chanpatia Assembly Ticket Prashant Kishor Jan Suraj (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • मनीष कश्यप को जन सुराज पार्टी से चनपटिया सीट का टिकट मिला।
  • धनतेरस (18 अक्टूबर) को करेंगे नामांकन दाखिल।
  • प्रशांत किशोर और जन सुराज नेतृत्व को जताया आभार।

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार एक अलग ही मुकाबला देखने को मिलेगा। चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने राजनीति में धमाकेदार एंट्री कर ली है। उन्हें प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की ओर से पश्चिम चंपारण की चनपटिया विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है।

धनतेरस के दिन करेंगे नामांकन दाखिल

मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (Twitter) पर पोस्ट करते हुए बताया कि वे आगामी 18 अक्टूबर (धनतेरस) के दिन आधिकारिक तौर पर नामांकन दाखिल करेंगे। जन सुराज पार्टी बिहार की पहली ऐसी पार्टी बन गई है जिसने चुनाव से पहले ही उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

प्रशांत किशोर और जन सुराज नेतृत्व को जताया आभार

घोषणा के बाद मनीष कश्यप ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा,

“मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह जी, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती जी और जन सुराज के जनक प्रशांत किशोर जी का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और मुझे चनपटिया विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया।”

उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों का भी धन्यवाद किया और कहा कि यही उनका सबसे बड़ा बल है।

जनता की आवाज़ उठाने का संकल्प

मनीष कश्यप ने कहा कि यह चुनाव केवल राजनीति नहीं, बल्कि जन आंदोलन है। उनका लक्ष्य है —

“चनपटिया का परिवर्तन, जनता के अधिकारों की आवाज़ बनना और जन सुराज के सपने को साकार करना।”

उन्होंने जनता से अपील की, “यह सिर्फ़ एक चुनाव नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ को विधान भवन तक पहुंचाने का प्रण है। मैं आप सभी से इस ऐतिहासिक यात्रा में साथ देने की विनम्र अपील करता हूँ।”

Share This Article