पटना में युवा कांग्रेस पर लाठीचार्ज, भागलपुर में अदाणी को जमीन देने पर बवाल

मुख्यमंत्री आवास घेरने पहुंचे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को पुलिस ने रोका, कई हिरासत में

Rohit Mehta Journalist
Patna Youth Congress Lathicharge Adani Land Protest Bhagalpur
Patna Youth Congress Lathicharge Adani Land Protest Bhagalpur (PC: BBN24/Social Media)

पटना में मंगलवार को युवा कांग्रेस (Youth Congress) कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मुख्यमंत्री आवास घेराव का ऐलान किया। प्रदर्शनकारी सदाकत आश्रम से निकलकर राजापुर पुल पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की।

कार्यकर्ताओं ने जब बैरिकेडिंग तोड़ी तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया। कई कार्यकर्ता सड़क पर लेटकर विरोध करने लगे, जिन्हें पुलिस ने जबरन घसीटकर राइट कंट्रोल वाहन में बैठाया। बताया जा रहा है कि कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।

अदाणी को फ्री जमीन देने का विरोध

युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब और प्रदेश अध्यक्ष गरीब दास के नेतृत्व में यह प्रदर्शन हुआ। नेताओं ने आरोप लगाया कि भागलपुर जिले के पीरपैंती में सरकार ने किसानों की जमीन अदाणी को सिर्फ 1 रुपये वार्षिक लीज पर दे दी है।

प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने कहा कि 1050 एकड़ उपजाऊ जमीन और हजारों आम के पेड़ मुफ्त में कॉरपोरेट घरानों को सौंपे गए हैं। इससे किसानों का भविष्य अंधकारमय हो गया है।

राजनीतिक घमासान तेज

इस प्रदर्शन से बिहार की राजनीति में घमासान और तेज हो गया है। विपक्ष ने सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

Share This Article