देवघर (झारखंड) के मधुपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े HDFC बैंक में सनसनीखेज डकैती की वारदात सामने आई। 6 से ज्यादा हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में धावा बोलकर करोड़ों रुपये नकद, सोने के सिक्के और अन्य कीमती सामान लूट लिए। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
अपराधियों ने कर्मचारियों को बनाया बंधक
जानकारी के अनुसार, अपराधी बैंक में घुसते ही कर्मचारियों को बंधक बना लिया। बंदूक की नोक पर बैंक स्टाफ और ग्राहकों से मारपीट की गई। इसके बाद अपराधियों ने बैग में कैश और कीमती सामान भरकर फरार होने से पहले बैंक का शटर भी बंद कर दिया।
गार्ड और ग्राहकों पर हमला
घटना के दौरान बैंक के एक गार्ड और ग्राहक पर भी हमला किया गया। एक अपराधी हेलमेट पहने था, जबकि दूसरा बुर्का में छिपा था। प्रत्यक्षदर्शी ग्राहकों का कहना है कि अपराधियों ने जमकर दहशत फैलाई और लॉकर से भी कैश ले उड़े।
पुलिस जांच में जुटी
वारदात की सूचना मिलते ही मधुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हालांकि लूटी गई रकम की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन अनुमान है कि राशि करोड़ों में हो सकती है।
एसपी कुमार सौरभ ने संभाला मोर्चा
घटना की गंभीरता को देखते हुए देवघर एसपी कुमार सौरभ भी मौके पर पहुंचे। उनकी निगरानी में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। इलाके में नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।


