टाटा हैरियर SUV की कीमतों में भारी कटौती, जानिए कौन से मॉडल पर मिली ₹1.40 लाख तक छूट

नए GST नियमों से टाटा मोटर्स की फ्लैगशिप SUV हैरियर अब और किफायती, ग्राहकों को बड़ी राहत

Manish
Tata Harrier Suv Price Drop Gst Discount Variants
Tata Harrier Suv Price Drop Gst Discount Variants (PC: BBN24/Social Media)

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एसयूवी सेगमेंट की डिमांड लगातार बढ़ रही है। ऐसे में टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप SUV Tata Harrier की कीमतों में कटौती की है। नए GST नियमों के लागू होने से इस SUV के अलग-अलग वैरिएंट्स पर ग्राहकों को ₹81,000 से लेकर ₹1.39 लाख तक की छूट मिल रही है।

वैरिएंट वाइज नई कीमत में छूट

नए GST स्ट्रक्चर के चलते हैरियर के हर वेरिएंट पर अलग-अलग बचत देखने को मिल रही है।

टाटा हैरियर वैरिएंटजीएसटी छूट (₹ में)
Harrier Smart81,000
Harrier Smart (O)86,000
Harrier Pure91,000
Harrier Pure (O)94,000
Harrier Pure+1,00,000
Harrier Pure+ S1,02,000
Harrier Pure+ (AT)1,05,000
Harrier Adventure1,06,000
Harrier Adventure+1,14,000
Harrier Adventure+ (AT)1,21,000
Harrier Fearless+ DT (AT)1,39,000

दमदार इंजन और शानदार माइलेज

टाटा हैरियर में 2.0-लीटर का डीजल इंजन मिलता है जो 170bhp पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प है।

  • मैनुअल वेरिएंट माइलेज: 16.80 kmpl
  • ऑटोमैटिक वेरिएंट माइलेज: 14.60 kmpl

सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग

भारतीय NCAP क्रैश टेस्ट में टाटा हैरियर को फैमिली सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है। इसमें 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ESC, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और ADAS जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं।

लग्जरी फीचर्स भी हैं जबरदस्त

इस SUV में 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-स्पीकर साउंड सिस्टम, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें और पैनोरमिक सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

मुकाबला महिंद्रा XUV700 से

बाजार में टाटा हैरियर का सीधा मुकाबला Mahindra XUV700 और अन्य प्रीमियम SUV से होता है। अब कीमत घटने के बाद यह ग्राहकों के लिए और भी आकर्षक विकल्प बन गई है।

Share This Article