लखनऊ एयरपोर्ट पर शनिवार को इंडिगो की लखनऊ-दिल्ली फ्लाइट (6E 2111) उड़ान भरते समय बड़ा हादसा टल गया। टेकऑफ के दौरान विमान को पर्याप्त थ्रस्ट नहीं मिला, जिससे फ्लाइट हवा में नहीं उठ सकी। स्थिति गंभीर होती देख पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रनवे के अंतिम छोर से पहले रोक दिया।
डिंपल यादव समेत 151 यात्री सवार
इस फ्लाइट में मैनपुरी सांसद और समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव, सपा के कई पदाधिकारी और कुल 151 यात्री सवार थे। अचानक हुई इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई। एक यात्री ने कहा— “ईश्वर ने बचा लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।”
तकनीकी खराबी की वजह से रद्द हुआ टेकऑफ
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक टेकऑफ के दौरान विमान से अजीब आवाज आने लगी और थ्रस्ट पर्याप्त नहीं मिला। पायलट ने तुरंत ATC (Air Traffic Control) को ‘Abandoning Take-Off’ की सूचना दी और इमरजेंसी प्रक्रिया अपनाई। बाद में इंडिगो की टीम ने यात्रियों को सुरक्षित दूसरे विमान से दिल्ली भेजा।
क्या है ‘Abandoning Take-Off’?
यह एक प्रक्रिया है, जिसमें उड़ान भरने की तैयारी में रनवे पर दौड़ता विमान, तकनीकी खराबी या असामान्य संकेत मिलने पर उड़ान से पहले ही रोक दिया जाता है। इसमें पायलट तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाता है ताकि संभावित हादसे से बचा जा सके।



