धनबाद के झरिया इलाके में बुधवार की शाम एक बड़ा हादसा हुआ। बीसीसीएल (BCCL) का जर्जर और खाली पड़ा क्वार्टर अचानक भरभराकर गिर गया। इस हादसे में मलबे के नीचे दबकर दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे में कौन-कौन की गई जान
मृतकों की पहचान लोदना मोड़ निवासी कृष्ण शर्मा के बेटे गोपाल शर्मा, रवींद्र शर्मा की छह वर्षीय बेटी सुषमा कुमारी और बीसीसीएल कर्मी करमू दुसाद के दस वर्षीय बेटे चिराग कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों को गंभीर हालत में एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
कैसे हुआ हादसा
स्थानीय लोगों के मुताबिक, क्वार्टर लंबे समय से जर्जर हालत में था। लोग वहां से ईंट निकाल रहे थे कि अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए कुछ लोग क्वार्टर के अंदर चले गए। तभी अचानक पूरी इमारत भरभराकर गिर गई और लोग मलबे में दब गए।
घायलों का इलाज जारी
हादसे में घायल हुए लोगों में याकिब अंसारी, आर्यन कुमार, सचिन, छोटू और माइकल शामिल हैं। इनका इलाज फिलहाल निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद प्रशासन ने मौके से एक ट्रैक्टर जब्त किया है।
क्यों बढ़ रहा खतरा?
गौरतलब है कि झरिया का बड़ा हिस्सा कोयला खदान और भूमिगत आग से प्रभावित है। यहां लगातार भू-धंसान की घटनाएं सामने आती रहती हैं। प्रशासन ने पहले ही पुराने और जर्जर क्वार्टरों को खाली कराने का निर्देश दिया था।


