बिहार कैबिनेट बैठक: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, नई नौकरियां और हर पंचायत में विवाह मंडप

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक, 26 एजेंडों पर लगी मुहर, आंगनबाड़ी मानदेय बढ़ा

Fevicon Bbn24
Bihar Cabinet Meeting New Jobs Marriage Hall Decision
Bihar Cabinet Meeting New Jobs Marriage Hall Decision (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • बिहार कैबिनेट बैठक में 26 एजेंडों पर लगी मुहर।
  • नई नौकरियों और पंचायत स्तर पर विवाह मंडप बनाने का फैसला।
  • आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाया गया।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। बैठक में कुल 26 एजेंडों को मंजूरी दी गई। इन निर्णयों में नई नौकरियों की स्वीकृति और हर पंचायत में विवाह मंडप बनाने का प्रस्ताव प्रमुख रहा।

नई नौकरियों को मिली मंजूरी

बैठक में विभिन्न विभागों में नई भर्तियों का रास्ता साफ किया गया है। सरकार का दावा है कि इससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।

हर पंचायत में बनेगा विवाह मंडप

गांवों में सामाजिक और पारिवारिक आयोजनों को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट ने हर पंचायत में विवाह मंडप बनाने का फैसला लिया। इससे ग्रामीण इलाकों में शादियों और अन्य कार्यक्रमों के लिए स्थायी स्थल उपलब्ध होंगे।

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का मानदेय बढ़ा

बैठक से एक दिन पहले ही सरकार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया था। अब सेविकाओं को 7000 रुपये की जगह 9000 रुपये और सहायिकाओं को 4000 रुपये की जगह 4500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। यह संशोधित मानदेय 1 सितंबर से लागू होगा। इसके लिए राज्य योजना मद से सालाना 345 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा।

Share This Article