बिहार के कटिहार जिले में बाढ़ और कटाव की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस सांसद तारिक अनवर उस वक्त सुर्खियों में आ गए जब वे कीचड़ और पानी से भरे रास्ते को पार करने के लिए एक युवक के कंधे पर चढ़ गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नाव, ट्रैक्टर और अब कंधे पर बैठकर लिया जायजा
रविवार को सांसद तारिक अनवर ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ बाढ़ प्रभावित बरारी और मनिहारी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान वे ग्रामीणों से नाव और ट्रैक्टर पर सफर करते हुए मिले और उनकी समस्याएं सुनीं। लेकिन जब धुरियाही पंचायत के कटाव स्थल पर पहुंचे, तो रास्ते में गहरा कीचड़ और पानी था। ग्रामीणों के आग्रह पर सांसद ने एक स्थानीय युवक के कंधे पर बैठकर स्थिति का जायजा लिया।
वायरल वीडियो ने बढ़ाई हलचल
वीडियो में साफ दिख रहा है कि सांसद युवक के कंधे पर बैठे हुए हैं, जबकि आसपास के लोग उन्हें संभाल रहे हैं ताकि वे गिर न जाएं। इस नजारे ने राजनीतिक और सोशल मीडिया दोनों पर हलचल मचा दी है।
सांसद ने दी सफाई
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए तारिक अनवर ने कहा—
“मैं कटाव क्षेत्र का दौरा कर रहा था। रास्ते में कीचड़ और पानी की वजह से ग्रामीणों ने आग्रह किया कि वे मुझे कंधे पर ले जाएंगे। उनके आग्रह को मैं टाल नहीं पाया, इसलिए उनके साथ चला गया।”
उन्होंने बताया कि सोनाखाल के समीप पानी घटने के साथ ही कटाव की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है और गांव अभी पूरी तरह जलमुक्त नहीं हुआ है।
कटिहार के सांसद “तारिक अनवर” ! थोड़ा भी शर्म – लिहाज बाक़ी रहता, तो राजनीति छोड़ दिए होते ??
pic.twitter.com/CdTHMUezX4
— Abhishek Singh (@Abhishek_LJP) September 8, 2025


