बिहार में शराब माफिया का आतंक! महिला दारोगा समेत पुलिसकर्मी दौड़ा-दौड़ाकर पीटे

जमुई में छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Fevicon Bbn24
Bihar Crime News Liquor Mafia Attack Police Jamui
Bihar Crime News Liquor Mafia Attack Police Jamui (PC: BBN24/Social Media)

Bihar Crime News: बिहार में शराब माफिया का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के कद्दुआ तरी गांव से सामने आया है, जहां छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला बोल दिया। इस दौरान महिला दारोगा समेत जवानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। हालात इतने बिगड़ गए कि वर्दीधारी हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते नजर आए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

लाठी-डंडों से पुलिस पर हमला, हथियार छीनने की कोशिश

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में अवैध शराब तैयार की जा रही है। इसी आधार पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम कद्दुआ तरी पहुंची। लेकिन जैसे ही छापेमारी शुरू हुई, ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह पुलिस टीम को घेरकर बेरहमी से पीटा गया और हथियार छीनने की कोशिश भी की गई।

लगातार बढ़ रहे हमले, कानून-व्यवस्था पर सवाल

यह पहली बार नहीं है जब पुलिस को ऐसे हालात का सामना करना पड़ा हो। हाल ही में झाझा थाना क्षेत्र में भी शराब माफिया ने पुलिस पर हमला कर दो एसआई को घायल कर दिया था। पिछले साल गरही थाना क्षेत्र में बालू माफिया ने दरोगा प्रभात रंजन की हत्या कर दी थी। इन घटनाओं ने एक बार फिर बिहार की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

त्योहार के बीच भड़का बवाल

बताया जा रहा है कि कद्दुआ तरी गांव आदिवासी बहुल इलाका है और घटना के समय करमा पर्व की पूजा चल रही थी। इसी बीच शराब की सूचना पर पुलिस पहुंची और माहौल बिगड़ गया। पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई होगी।

Share This Article