बिहार के मोकामा-लखीसराय रेलखंड पर शनिवार को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। एनटीपीसी (NTPC) की परीक्षा देकर लौट रहे पति-पत्नी की चलती ट्रेन से गिरने पर मौत हो गई। हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, पटना जिले के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के सोरेमपुर निवासी मधुरंजन कुमार (23 वर्ष) और उनकी पत्नी खुशी कुमारी (20 वर्ष) लखीसराय से परीक्षा देकर लौट रहे थे। जलालपुर गांव के पास अचानक खुशी ट्रेन से नीचे गिर गई।
पत्नी को बचाने में गई जान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पत्नी को गिरता देख मधुरंजन ने बिना देर किए चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। जोरदार गिरावट के कारण मधुरंजन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल खुशी को इलाज के लिए बाढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया।
गांव में मातम
इस हादसे के बाद सोरेमपुर गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीणों के बीच दंपती की प्रेम और बलिदान की कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है।


