बुलंदशहर सड़क हादसा: तीर्थयात्रियों से भरी ट्रॉली पलटी, 8 की मौत, 43 घायल

सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसे ने मचाई चीख-पुकार, ट्रक ने तीर्थयात्रियों की ट्रॉली को पीछे से मारी जोरदार टक्कर।

Fevicon Bbn24
Bulandshahr Road Accident Truck Collision 8 Dead 43 Injured
Bulandshahr Road Accident Truck Collision 8 Dead 43 Injured (PC: BBN24/Social Media)

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सोमवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, अरनिया बाईपास के पास एक तेज रफ्तार कैंटर ट्रक ने तीर्थयात्रियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रॉली पलट गई और उसमें सवार लोग सड़क पर बिखर गए। इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 43 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

हादसा कैसे हुआ?

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार तड़के करीब 2:10 बजे हुई। ट्रॉली में कुल 61 यात्री सवार थे, जो कासगंज जिले के रफातपुर गांव से राजस्थान के जाहरपीर मंदिर की ओर तीर्थयात्रा पर जा रहे थे।

घायलों का इलाज जारी

पुलिस के मुताबिक, 43 घायलों में से 12 की उम्र 18 साल से कम है। तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

  • 10 मरीजों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज
  • 10 को बुलंदशहर जिला अस्पताल
  • 23 को खुर्जा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की पहचान

पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की पहचान इस प्रकार है –

  • ईयू बाबू (40)
  • रामबेटी (65)
  • चांदनी (12)
  • घनीराम (40)
  • मोक्षी (40)
  • शिवांश (6)
  • योगेश (50)
  • विनोद (45)

सभी मृतक कासगंज जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।

प्रशासन की कार्रवाई

जिलाधिकारी श्रुति ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी की और अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की। वहीं, हादसे में शामिल हरियाणा नंबर ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Share This Article