प्रत्यय अमृत होंगे नए मुख्य सचिव! चुनाव से पहले बिहार में बड़ा प्रशासनिक उलटफेर

बिहार चुनाव 2025 से पहले प्रशासन में बड़ा बदलाव, अमृत लाल मीणा होंगे रिटायर

Rohit Mehta Journalist
Pratyaya Amrit Appointed New Chief Secretary Bihar
Pratyaya Amrit Appointed New Chief Secretary Bihar (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • प्रत्यय अमृत 1 सितंबर से संभालेंगे मुख्य सचिव का पद
  • अमृत लाल मीणा 31 अगस्त को होंगे रिटायर
  • अधिसूचना पहले ही जारी कर सरकार ने स्पष्ट किया भविष्य का रोडमैप

बिहार में चुनाव से पहले प्रशासनिक स्तर पर एक बड़ा फैसला सामने आया है। राज्य के विकास आयुक्त और 1991 बैच के आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत को बिहार का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। वे 1 सितंबर 2025 से पदभार ग्रहण करेंगे। मौजूदा मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

27 दिन पहले अधिसूचना जारी, अब अटकलों पर विराम

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, प्रत्यय अमृत को मुख्य सचिव कार्यालय में विशेष कार्य पदाधिकारी (OSD) की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है, जब तक वे पदभार नहीं संभालते।

विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंदर के अनुसार, 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अमृत लाल मीणा के सेवानिवृत्त होते ही प्रत्यय अमृत औपचारिक रूप से इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त हो जाएंगे।

हर प्रखंड में नेतरहाट जैसे स्कूल? प्रशांत किशोर का बड़ा वादा चुनाव से पहले!

कई विभागों का जिम्मा संभाल चुके हैं प्रत्यय अमृत

प्रत्यय अमृत इस समय बिहार के स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी कार्यरत हैं। साथ ही वे विकास आयुक्त की भूमिका में भी हैं। यह निर्णय चुनाव से पहले प्रशासन में स्थिरता लाने और अनुभवयुक्त नेतृत्व सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।

बिहार TRE 4 में डोमिसाइल लागू! नीतीश कुमार का बड़ा चुनावी दांव या मास्टरस्ट्रोक?

बैकग्राउंड में हैं प्रशासनिक अनुभव के दिग्गज

प्रत्यय अमृत को उनके प्रशासनिक कौशल और राज्य के स्वास्थ्य व बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बेहतरीन कार्यों के लिए जाना जाता है। हाल ही में उन्होंने सरकारी अस्पतालों में त्वरित इलाज की व्यवस्था लागू कर चर्चा बटोरी थी।

Share This Article