पटना एम्स में MLA चेतन आनंद पर मारपीट-हथियार लहराने का आरोप, दर्ज हुई FIR

डॉक्टरों से मारपीट, धमकी और हथियार लहराने के आरोप में विधायक चेतन आनंद के खिलाफ केस दर्ज, अस्पताल की सेवाएं हुईं ठप

Rohit Mehta Journalist
Patna Aiims Mla Chetan Anand Fir Doctor Assault Case
Patna Aiims Mla Chetan Anand Fir Doctor Assault Case (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • पटना एम्स में डॉक्टरों से बदसलूकी के आरोप में विधायक चेतन आनंद पर FIR दर्ज।
  • डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी, इलाज की सभी सेवाएं बाधित रहीं।
  • पुलिस ने जांच शुरू की, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) एक बार फिर विवादों के घेरे में है। शिवहर से आरजेडी विधायक रहे चेतन आनंद, उनकी पत्नी डॉ. आयुषी आनंद और उनके बॉडीगार्ड पर अस्पताल में तैनात डॉक्टरों और सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट और हथियार लहराने जैसे संगीन आरोप लगे हैं। इस मामले में एम्स प्रशासन की शिकायत पर तीनों के खिलाफ पटना के फुलवारीशरीफ थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

ट्रॉमा विभाग में मरीज को लेकर पहुंचे विधायक, गार्ड से भिड़ंत

घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है, जब विधायक चेतन आनंद अपनी पत्नी और अन्य लोगों के साथ एक मरीज को लेकर पटना एम्स के ट्रॉमा विभाग पहुंचे। अस्पताल की नियमावली के अनुसार किसी भी मरीज के साथ केवल एक अटेंडेंट को ही भीतर जाने की अनुमति होती है। आरोप है कि जब सुरक्षा गार्ड ने अतिरिक्त लोगों को रोकने की कोशिश की, तो विधायक के बॉडीगार्ड ने गार्ड पर पिस्टल के बट से हमला कर दिया।

चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: बीएलओ-सुपरवाइजर का मानदेय दोगुना, मिलेगा खास भत्ता

डॉक्टरों का आरोप – धमकी, बदसलूकी और मोबाइल तोड़ने की घटना

एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने बताया कि हमले में एक गार्ड घायल हुआ है और मौके पर तैनात डॉक्टर आदिल के साथ भी बदसलूकी और हाथापाई की गई। यही नहीं, आरोप है कि विधायक के लोगों ने सुरक्षाकर्मी का मोबाइल भी छीनकर तोड़ दिया। इस घटना के विरोध में शुक्रवार को रेजिडेंट डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया, जिससे ओपीडी, ट्रॉमा और इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित रहीं।

अस्पताल ठप, मरीज बेहाल, प्रशासन की सख्ती

डॉक्टरों की हड़ताल से सैकड़ों मरीजों को बिना इलाज के लौटना पड़ा। एम्स के सीनियर और जूनियर डॉक्टरों ने मिलकर चेतन आनंद के खिलाफ एकजुटता दिखाई और इसे ‘अस्पताल व्यवस्था पर हमला’ करार दिया। अस्पताल प्रशासन ने फुलवारी थाने में विधायक और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

पटना एम्स में विधायक VS डॉक्टर: हड़ताल की आड़ में इमरजेंसी ठप होने की नौबत!

पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। सिटी एसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह खुद एम्स पहुंचे और डॉक्टरों को समझाने की कोशिश की। उन्होंने डॉक्टरों को भरोसा दिया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी। अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

विधायक की भी शिकायत, डॉक्टरों पर लगाया आरोप

इस पूरे मामले में चेतन आनंद ने भी फुलवारी थाना में अस्पताल के गार्ड और डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने डॉक्टरों पर धमकाने, बंधक बनाने और मारपीट का आरोप लगाया है।

Share This Article