बिहार में जमीन विवादों की आग थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मिस्तरगंज गांव से सामने आया है, जहां जमीन के बंटवारे में शुरू हुई कहासुनी ने खूनी रूप ले लिया। यहां एक कलयुगी दादा ने गुस्से में आकर अपने ही पोते राजीव कुमार को गोली मार दी।
घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है। बताया जाता है कि गांव में धान की रोपनी को लेकर दोनों पक्षों के गोतिया (परिवार के सगे-संबंधी) आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि बुजुर्ग दादा आपा खो बैठे और घर से बंदूक निकालकर पोते पर गोली चला दी। गोली लगते ही राजीव कुमार लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
समस्तीपुर की ‘घूसखोर मैडम’! 20 हजार रिश्वत लेते पकड़ी गईं महिला थानेदार, विजिलेंस का बड़ा धमाका
परिजनों ने आनन-फानन में राजीव को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना के पीएमसीएच (PMCH Patna) रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, राजीव की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
इस पूरे मामले पर मखदुमपुर थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने जानकारी दी कि, “धान रोपाई के दौरान दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई। तभी एक पक्ष ने गोली चलाई जो सीधे राजीव को जा लगी। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जांच जारी है।”
गौरतलब है कि बिहार में जमीन विवाद को लेकर खून-खराबा आम बात हो चुकी है। इससे पहले पटना के उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या भी जमीन विवाद में ही कर दी गई थी। बावजूद इसके प्रशासनिक स्तर पर इस समस्या का स्थायी समाधान अब तक नहीं निकल पाया है।


