Paras Hospital Murder Case के बाद भी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। गुरुवार को जहां पांच बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर कुख्यात Chandan Mishra की गोली मारकर हत्या कर दी थी, वहीं शुक्रवार को अपराधियों ने बहादुरपुर में एक महिला को गोली मार दी।
बहादुरपुर में महिला को बीच सड़क पर मारी गोली
पटना के बहादुरपुर में शुक्रवार की शाम सनसनीखेज वारदात हुई जब अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला को बीच सड़क गोली मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशों ने अचानक महिला को निशाना बनाया और भाग निकले। गोली लगने से महिला बुरी तरह घायल हो गई जिसे फौरन PMCH Hospital ले जाया गया। अस्पताल में महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है।
बिहार में अस्पताल के गेट पर खूनी वारदात! एंबुलेंस ड्राइवर ने ताबड़तोड़ गोलियों से मचाया कहर
पुलिस के सामने खुली चुनौती, जांच में जुटी टीम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि महिला की पहचान और कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। लगातार दो दिन में पटना में हुई फायरिंग की घटनाओं ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
शहर में दहशत, आम जनता डरी सहमी
Paras Hospital में गैंगस्टर Chandan Mishra की हत्या के बाद पटना में पहले से ही दहशत का माहौल था। अब बहादुरपुर की इस वारदात ने आम जनता को और सहमा दिया है। लोग पूछ रहे हैं कि आखिर राजधानी में अपराधियों के आगे पुलिस इतनी बेबस क्यों है।
पति की मौत हादसा नहीं…! दिल्ली में पत्नी और देवर की खौफनाक साजिश, वॉट्सऐप चैट ने खोला राज


