पटना के कुएं में मिला Bank Manager का शव, रात में फोन कर बोला- हुआ एक्सीडेंट… अगली सुबह मिली लाश!

ICICI Lombard के मैनेजर Abhishek Varun की लाश मिलने से हड़कंप, परिवार ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

Fevicon Bbn24
Patna Bank Manager Dead Body In Well Murder Suspicion
Patna Bank Manager Dead Body In Well Murder Suspicion (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना: पटना में गायब हुए बैंक मैनेजर Abhishek Varun की लाश मिलने से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। ICICI Lombard के शाखा प्रबंधक अभिषेक वरुण का शव पटना के बेउर इलाके में एक पुराने कुएं से बरामद हुआ है। परिजनों ने साफ कहा है कि ये एक्सीडेंट नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या है।

परिवार का आरोप है कि रविवार रात Abhishek Varun ने फोन कर कहा था कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। परिजन पूरी रात तलाशते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह पुलिस को सबसे पहले अभिषेक की चप्पल मिली, फिर कुएं से शव बरामद हुआ।

रात में बोले – एक्सीडेंट हुआ, फिर बंद हो गया फोन

Abhishek Varun कंकड़बाग के रहने वाले थे। रविवार को वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक फंक्शन में गए थे। कार्यक्रम के बाद पत्नी-बच्चों को घर भेज खुद दोस्त के घर रुकने का कह कर चले गए। रात में पत्नी ने जब कॉल किया तो उन्होंने कहा – ‘जल्दी लौटता हूं।’ इसके कुछ देर बाद अभिषेक ने फिर कॉल कर कहा कि उनका एक्सीडेंट हो गया है।

इसके बाद से उनका फोन बंद हो गया। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कंकड़बाग थाना में केस दर्ज हुआ और तलाश शुरू हुई। जांच के दौरान बेउर इलाके में उनकी चप्पल और फिर कुएं में लाश मिली।

पुलिस ने क्या कहा?

डीएसपी पटना सदर-1 Abhinav ने बताया कि आखिरी बार Abhishek Varun को स्कूटी से बेउर इलाके की तरफ जाते देखा गया था। फिलहाल पुलिस इसे संदिग्ध मौत मानते हुए जांच कर रही है। टेक्निकल सर्विलांस और आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

क्या है परिवार का आरोप?

परिजनों का कहना है कि अभिषेक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में एक्सीडेंट की बात गले नहीं उतरती। वे इस मामले को हत्या करार दे रहे हैं और पुलिस से हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

जांच के कई एंगल पर काम कर रही पुलिस

पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है लेकिन अलग-अलग एंगल से मामले की जांच हो रही है। टेक्निकल जांच, कॉल डिटेल्स और मित्रों से पूछताछ की जा रही है।

Share This Article