बिहार में लगातार बढ़ते अपराध पर एक बार फिर से राजनीतिक पारा चढ़ गया है। इस बार आरजेडी सुप्रीमो Lalu Prasad Yadav के बड़े बेटे Tej Pratap Yadav ने खुद को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ‘हम नेता लोग भी बिहार में सुरक्षित नहीं हैं। कोई भी कभी भी हमपर बम फेंक सकता है, गोली चला सकता है।’
पटना में एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा- ‘अभी क्या हो रहा है! पूरा क्राइम फैला हुआ है। पटना के वीआईपी इलाकों में गोली का खोखा मिल जाता है। कोई कुछ कर भी नहीं पा रहा है। हम यहां जनता दरबार लगाते हैं, कोई भी आकर बम फेंक दे या गोली चला दे। हम कहीं सुरक्षित नहीं हैं। जब नेता ही असुरक्षित हैं तो आम जनता का क्या हाल होगा।’
‘बेरोजगारी खत्म होगी तो अपराध खुद मिटेगा’- तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव ने साफ कहा कि बिहार में अपराध का सीधा संबंध बेरोजगारी से है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में रोजगार के मौके बढ़ाए जाएं तो आपराधिक छवि वाले लोग भी सुधर सकते हैं। ‘ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलना चाहिए ताकि इस तरह का माहौल ना बने। बाहर से पर्यटक बिहार आने में डरते हैं। उनका मानना है कि बिहार में गोली चलती है, हमला हो सकता है।’
‘मेरी जान को खतरा है, सरकार दे सुरक्षा’- तेज प्रताप यादव
बता दें कि इससे पहले भी तेज प्रताप यादव ने अपनी जान को खतरा बताया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है और इसमें करीब 5 लोग शामिल हैं। तेज प्रताप ने सरकार से सुरक्षा देने की भी मांग की थी।
बिहार में चुनावी मौसम नजदीक है और ऐसे में कानून व्यवस्था बड़ा मुद्दा बनती जा रही है। तेज प्रताप यादव का ये बयान आने वाले समय में राजनीतिक गलियारों में नई हलचल पैदा कर सकता है।



