बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर Tejashwi Yadav ने बड़ा दांव खेला है। Mahagathbandhan की चुनावी रणनीति को धार देने के लिए तेजस्वी आज 14 जुलाई को इंडिया गठबंधन के जिला समन्वय समितियों के साथ जूम मीटिंग करने जा रहे हैं। इस वर्चुअल बैठक में हर जिले के समन्वयक मौजूद रहेंगे और पंचायत स्तर तक रणनीति पर मंथन होगा।
जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर की समन्वय समिति पर मंथन
महागठबंधन के महासचिव Alok Kumar Mehta ने पत्र जारी कर सभी जिला समन्वय समितियों को निर्देश दिया है कि वे एक ही कमरे में बैठकर बैठक में शामिल हों। बैठक सुबह 11 बजे जूम एप के माध्यम से होगी। इसमें मतदाता गहन पुनरीक्षण, प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर की समितियां बनाने पर खास चर्चा होगी।
इंडिया गठबंधन का मतदाता सूची पर सख्त रुख
शनिवार को हुई बैठक में भी बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर गठबंधन ने उग्र रुख अपनाने का निर्णय लिया था। तय हुआ कि गठबंधन के नेता गांव-गांव जाकर मतदाता सूची की सच्चाई बताएंगे।
6 घंटे चली थी पिछली बैठक, रिपोर्ट पेश कर बने कई प्लान
पिछली बैठक करीब छह घंटे चली थी, जिसमें प्रचार-प्रसार, मीडिया, सोशल मीडिया, साझा संकल्प और चुनाव आयोग से जुड़ी उप-समितियों ने रिपोर्ट पेश की थी। Tejashwi Yadav ने कहा कि सभी मुद्दों पर चर्चा पूरी हो चुकी है और सीट बंटवारे पर भी समय आने पर फैसला होगा।
राजनीति में नई हलचल की तैयारी?
इस बैठक को लेकर सियासी हलचल तेज है। क्या तेजस्वी की इस रणनीति से बिहार चुनाव में महागठबंधन नई बढ़त बनाएगा? विपक्ष और जनता दोनों की नजरें आज की इस मीटिंग पर टिकी हैं।



