UP के कन्नौज में गुरसहायगंज कस्बे में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने अपनी पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर उसे पूरे परिवार और पड़ोस में वायरल कर दिया।
इस शर्मनाक करतूत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पीड़िता ने रोते हुए एसपी ऑफिस में न्याय की गुहार लगाई और चेतावनी दी कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली गुरसहायगंज को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
शादी के बाद ही शुरू हुई हैवानियत
पीड़िता ने एसपी को बताया कि उसकी शादी करीब चार साल पहले तिर्वा के रहने वाले युवक से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति ने चुपके से उसके अश्लील वीडियो बना लिए। इसके बाद पति, सास-ससुर और अन्य ससुरालीजनों ने दहेज में कार की मांग शुरू कर दी।
जब पीड़िता ने मांग पूरी करने से इंकार किया तो उसे लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा। अब तो पति ने सारी हदें पार करते हुए उसके निजी वीडियो रिश्तेदारों और मोहल्ले में वायरल कर दिए, जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा बर्बाद हो गई है।
22 अप्रैल को भी दी थी शिकायत
महिला ने बताया कि उसकी मां ने 22 अप्रैल को भी प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसने कहा कि यदि पुलिस अब भी मूकदर्शक बनी रही तो वह आत्महत्या कर लेगी। एसपी ने गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक आलोक दुबे को रिपोर्ट दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।
प्रभारी निरीक्षक आलोक दुबे ने बताया कि एसपी के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद आरोपी पति के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इलाके में पति की इस हरकत से भारी नाराजगी है।


