“शहीद हो जाऊंगा, लेकिन मराठी नहीं बोलूंगा” – Pawan Singh का राज ठाकरे को करारा जवाब, मचा बवाल!

भोजपुरी सुपरस्टार Pawan Singh ने महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए साफ कहा – "मराठी नहीं आती, और न बोलूंगा… चाहे जान चली जाए"

Fevicon Bbn24
Pawan Singh Slams Raj Thackeray On Marathi Language Issue
Pawan Singh Slams Raj Thackeray On Marathi Language Issue (Source: BBN24/Google/Social Media)

भोजपुरी सिनेमा के दमदार अभिनेता और सिंगर Pawan Singh एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह कोई फिल्म या गाना नहीं, बल्कि उनका महाराष्ट्र में चल रहा भाषा विवाद पर बेबाक बयान है। उन्होंने Raj Thackeray की पार्टी MNS (Maharashtra Navnirman Sena) को निशाने पर लेते हुए दो-टूक कहा है – “मैं मुंबई जाऊंगा, काम करूंगा और मराठी नहीं बोलूंगा। चाहे मेरी जान क्यों न ले ली जाए।”

मुंबई में रहकर मराठी बोलना ज़रूरी नहीं: Pawan Singh का तगड़ा तर्क

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में Pawan Singh ने साफ किया कि वे मराठी नहीं बोलते और न ही इसकी कोई मजबूरी होनी चाहिए। उनका कहना था, “मैं बंगाल में पैदा हुआ, पर बांग्ला भी नहीं बोलता। क्या भाषा न आना गुनाह है? हिंदी मेरी मातृभाषा है और मुझे देश में कहीं भी हिंदी बोलने का पूरा अधिकार है।”

राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं के हमलों को बताया ‘अन्याय’

Pawan Singh ने महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हो रहे हमलों को न सिर्फ निंदनीय बताया, बल्कि MNS कार्यकर्ताओं की सोच को “अहंकारी और संकीर्ण मानसिकता” करार दिया। उन्होंने कहा, “अगर कोई इंसान सिर्फ इसलिए मारा जाता है कि उसे मराठी नहीं आती, तो वह शहीद कहलाएगा।”

“राज ठाकरे क्या जान से मार देंगे?” – बोले पवन सिंह

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए भोजपुरी स्टार ने तीखे लहजे में कहा, “मैं काम करने मुंबई जाऊंगा, चाहे राज ठाकरे कुछ भी कर लें। मरने से डर नहीं लगता। अगर ऐसी बातों में आदमी मारा जाएगा, तो मैं शहीद कहलाऊंगा।”

बिहार-यूपी के लोगों को भी दी सलाह

Pawan Singh ने महाराष्ट्र में रहने वाले बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों से भी अपील की – “आप मेहनत करते रहें, हार मत मानिए। ये संघर्ष आपका हक है। भाषा के नाम पर झुकने की कोई जरूरत नहीं।”

Share This Article