अजय देवगन का अक्षय कुमार पर मजेदार तंज, बोले ‘वो पहले दूधवाला था’

Savitri Mehta
Ajay Devgn Akshay Kumar
Ajay Devgn Akshay Kumar (PC: BBN24/Social Media)

बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के को-स्टार अक्षय कुमार पर एक मजेदार टिप्पणी की, जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई। हाल ही में बॉलीवुड हंगामा हैंगआउट में अजय देवगन और निर्देशक रोहित शेट्टी ने फैंस के साथ बातचीत की, जहां अजय ने अपने अंदाज में अक्षय की आदतों पर चुटकी ली।

अक्षय को कहा ‘दूधवाला’

जब बातचीत के दौरान होस्ट ने अजय से पूछा कि अक्षय कुमार के बारे में ऐसी कौन-सी बात है जो लोग नहीं जानते, तो अजय ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मुझे लगता है लोग उनके बारे में सब कुछ जानते हैं।” फिर उन्होंने हंसते हुए जोड़ा, “वो सुबह 4 बजे उठते हैं, ये तो आप जानते ही होंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि पहले वो दूधवाला था? अगली बार उनसे पूछ लेना।”

अजय के इस मजेदार कमेंट से फैंस ठहाके लगाने लगे। दरअसल, अक्षय कुमार अपनी फिटनेस और सुबह जल्दी उठने की आदत के लिए जाने जाते हैं। वह अपने दिन की शुरुआत सुबह 4 बजे करते हैं और रात को 9-9:30 बजे सो जाते हैं।

अक्षय का डेली रूटीन

इस साल की शुरुआत में अमर उजाला संवाद के एक इवेंट में, अक्षय ने अपने डेली रूटीन के बारे में बताया था। उन्होंने कहा, “मेरा दिन सुबह 4 बजे शुरू होता है और रात को 9 बजे सो जाता हूं। ये समय मेरा खुद के साथ बिताने का होता है, क्योंकि उस वक्त मेरी पत्नी और बच्चे सो रहे होते हैं, और मुझे कोई तनाव नहीं होता।” अक्षय ने आगे कहा, “हर इंसान को 2-3 घंटे खुद के लिए जरूर निकालने चाहिए। यह सबसे अच्छा समय होता है जब कोई आपको परेशान नहीं कर रहा होता। आप चाहें तो इस दौरान सिर्फ बैठकर सोच सकते हैं या बस अपने मन को शांत कर सकते हैं।”

‘सिंघम अगेन’ में अजय और अक्षय की जोड़ी

अजय और अक्षय की जोड़ी ने 90 के दशक में ‘सुहाग’, ‘खाकी’, ‘हे ब्रो’ और ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया है। उनकी हालिया फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में भी दोनों का शानदार बॉन्ड दिखा। यह फिल्म रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है।

इस फिल्म में अजय देवगन, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार ने इंस्पेक्टर संग्राम भालेराव और डीसीपी वीर सूर्यवंशी के किरदार को फिर से निभाया है। साथ ही करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म में सलमान खान का ‘चुलबुल पांडे’ के रूप में स्पेशल कैमियो भी है।

बॉक्स ऑफिस पर ‘सिंघम अगेन’ का जलवा

1 नवंबर को रिलीज हुई ‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। दर्शकों को फिल्म में धमाकेदार एक्शन, ड्रामा और स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस बेहद पसंद आ रही है।

अजय देवगन और अक्षय कुमार की मस्तीभरी केमिस्ट्री ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है। दोनों की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं और ‘सिंघम अगेन’ उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरी है।

Share This Article