IAS पत्नी के नहाते वक्त लगवाया जासूसी कैमरा! Class One Officer पति की हैरान कर देने वाली हरकत से मचा बवाल

शिक्षा और प्रतिष्ठा का नकली मुखौटा उतरा, पत्नी के निजी वीडियो से की ब्लैकमेलिंग, पुलिस ने पति समेत 7 ससुरालियों पर दर्ज किया केस

Fevicon Bbn24
Class One Officer Secretly Recorded Wife Private Video Case Pune
Class One Officer Secretly Recorded Wife Private Video Case Pune (Source: BBN24/Google/Social Media)

महाराष्ट्र के पुणे से पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। एक Class One Officer पति ने अपनी पत्नी पर जासूसी करने के लिए घर में कैमरे लगवा दिए, जिनमें से एक बाथरूम में भी था। यही नहीं, आरोपी ने पत्नी के नहाते वक्त वीडियो रिकॉर्ड किया और फिर उन्हीं वीडियो से ब्लैकमेल कर ₹1.5 लाख की मांग की।

पढ़े-लिखे होने का मतलब संवेदनशील होना नहीं?

यह मामला इसलिए भी चौंकाता है क्योंकि आरोपी पति खुद Class One Officer है और उसकी पत्नी भी इसी पद पर कार्यरत है। यह दिखाता है कि सिर्फ शिक्षा से इंसान संवेदनशील या जिम्मेदार नहीं बनता। आरोपी ने न सिर्फ निजी पलों की रिकॉर्डिंग की बल्कि धमकी दी कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।

धनबाद की कोयला खदान में मौत का कुआं! 9 मजदूर जिंदा दफन, माफिया और प्रशासन की साठगांठ का काला सच?

शादी के बाद से ही लगातार प्रताड़ना

पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 2020 में हुई थी और तभी से वह मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना सह रही थी। आरोपी पति उसकी चरित्र पर लगातार शक करता था और छोटी-छोटी बातों पर मारपीट करता था। यह प्रताड़ना धीरे-धीरे बढ़ती गई और कैमरा जासूसी तक पहुंच गई।

डेढ़ लाख रुपये के लिए मांगी फिरौती

आरोपी ने अपनी ही पत्नी के नहाते और अन्य निजी पलों के वीडियो बनाकर ₹1.5 लाख की डिमांड की। उसने कहा कि अगर पत्नी ने पैसे नहीं दिए तो वो वीडियो वायरल कर देगा। उसने कार और घर की किश्तों के बहाने यह रकम मांगने की कोशिश की।

Bihar Murder Mystery: पत्नी ने भाभी से अवैध संबंधों का किया विरोध, रातोंरात हुई दर्दनाक मौत!

FIR में पति समेत 7 लोगों पर केस

जब पीड़िता का सब्र जवाब दे गया तो वह पुणे के अंबेगांव पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पति के अलावा उसकी सास, ससुर, ननद और अन्य चार रिश्तेदारों पर भी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है और पुणे पुलिस इस घिनौने अपराध की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।

Share This Article