9 लाख करोड़ का विदेशी निवेश समझौता: बिहार की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव?

चिराग पासवान का दावा – उद्योगों का विस्तार, रोजगार सृजन और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

Fevicon Bbn24
Bihar Foreign Investment 9 Lakh Crore Chirag Paswan
Bihar Foreign Investment 9 Lakh Crore Chirag Paswan (PC: BBN24/Social Media)

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान ने मंगलवार को कहा कि बिहार को राष्ट्रीय स्तर पर हुए 9 लाख करोड़ रुपये के विदेशी निवेश समझौते से महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा। उन्होंने इसे राज्य की अर्थव्यवस्था के भविष्य के लिए “गेम-चेंजर” बताया।

निवेश से उद्योग और रोजगार को मिलेगी गति

पटना में आयोजित संवाद कार्यक्रम में चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की नई औद्योगिक नीति और प्रोत्साहन पैकेज ने विदेशी निवेशकों की रुचि को काफी बढ़ा दिया है। उनके अनुसार, यह निवेश उद्योगों का विस्तार करेगा, बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करेगा और किसानों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभ दिलाएगा।

डबल इंजन सरकार का असर

पासवान ने इसे “डबल इंजन सरकार” की उपलब्धि बताया और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से बिहार तेजी से निवेश का गंतव्य बन रहा है।

जीएसटी में कटौती से महंगाई पर राहत

चिराग पासवान ने हाल ही में हुई जीएसटी कटौती को महंगाई घटाने और उपभोक्ताओं को राहत देने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा, “कम लागत का मतलब है अधिक खपत, और इससे उद्योग क्षेत्र में नए अवसर पैदा होंगे।”

बिहार बनेगा एग्री-बेस्ड इंडस्ट्री का हब

कार्यक्रम में मौजूद उद्योग जगत के नेताओं ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण, बुनियादी ढांचे और बाजार पहुंच पर फोकस बिहार को कृषि-आधारित उद्योगों का बड़ा हब बना सकता है।

Share This Article