उज्जैन में हिंदू लड़की से दोस्ती कर बनाया फर्जी पहचान, असलियत खुली तो दी जान से मारने की धमकी, फिर गांव में जो हुआ…

सोशल मीडिया पर हिंदू नाम रख नाबालिग से दोस्ती, इंकार करने पर पहुंचा खेत में धमकाने, गांव वालों ने पकड़ा तो पेड़ से बांधकर जमकर पीटा

Rohit Mehta Journalist
Muslim Man Threatens Hindu Girl Ujjain
Muslim Man Threatens Hindu Girl Ujjain (Source: BBN24/Google/Social Media)

उज्जैन के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को तब बवाल मच गया जब Ashfaq Khan, जो नागझिरी थाना क्षेत्र के नूरानी नगर का रहने वाला है, एक नाबालिग हिंदू लड़की को धमकाने उसके चाचा के खेत पहुंच गया। Ashfaq ने लड़की को धमकी दी कि अगर उसने उससे बात नहीं की तो वह उसे जान से मार देगा।

लड़की की चीख-पुकार सुनते ही गांव वाले इकट्ठा हो गए और आरोपी का पीछा कर उसे दबोच लिया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को पेड़ से बांध दिया और जमकर पिटाई की। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

राजस्थान में सिस्टम या कुदरत का कहर? गर्भवती को JCB से पहुंचाया अस्पताल, वायरल VIDEO ने खड़े किए सवाल

इंस्टाग्राम पर हिंदू नाम रख बना ली थी दोस्ती

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी पहचान आरोपी Ashfaq Khan से इंस्टाग्राम पर हुई थी। आरोपी ने हिंदू नाम से अपना अकाउंट बनाया था और तकरीबन छह महीने से बातचीत कर रहा था। जैसे ही लड़की को उसकी असली पहचान का पता चला, उसने बातचीत बंद कर दी।

इसके बावजूद Ashfaq उसका पीछा करता रहा। परेशान होकर लड़की के माता-पिता ने उसे काकी के गांव भेज दिया। रविवार को जब लड़की अपने काकी के खेत में काम कर रही थी, तब Ashfaq Khan वहां पहुंच गया। उसने फिर से लड़की को धमकाया और जबरन साथ चलने का प्रयास किया। तभी काकी और भाभी के चिल्लाने पर गांव वाले जुट गए और आरोपी को पकड़ लिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पिटाई का वीडियो

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी को पेड़ से बांधकर ग्रामीणों द्वारा पीटते हुए देखा जा सकता है। गांव में तनाव का माहौल बनता देख पुलिस ने तुरंत दखल दिया और आरोपी को सुरक्षित थाने पहुंचाया।

पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपी लड़की को कई बार स्कूल से भी पीछा कर परेशान कर चुका था। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article