350 करोड़ की सुपारी! क्या सच में Donald Trump की हत्या की साजिश रच रहे हैं Iran के मौलवी?

खुफिया रिपोर्ट्स में चौंकाने वाला खुलासा, अजरबैजान के मौलवी भी शामिल, अमेरिकी एजेंसियां हाई अलर्ट पर

Fevicon Bbn24
Donald Trump Assassination Plot Iran Mullahs
Donald Trump Assassination Plot Iran Mullahs (Source: BBN24/Google/Social Media)

Crowd Funding: खुफिया एजेंसियों की ताज़ा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Iran के मौलवियों ने Donald Trump की हत्या के लिए बाकायदा फतवा जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार Blood Covenant नामक एक रहस्यमय समूह ने क्राउड फंडिंग के जरिए अब तक लगभग 40 मिलियन डॉलर यानी करीब 350 करोड़ रुपये जमा कर लिए हैं। इस फंड में दुनिया का कोई भी व्यक्ति अपनी मर्जी से पैसा दे सकता है।

Azerbaijan के मौलवी का बड़ा ऐलान

इस खतरनाक साजिश में Azerbaijan के मौलवी भी शामिल हो गए हैं। पश्चिमी अजरबैजान प्रांत के एक प्रभावशाली मौलवी ने Donald Trump की हत्या करने वाले को लगभग 100 बिलियन तोमन यानी 1.25 मिलियन डॉलर का इनाम देने का ऐलान किया है। इस खुलासे ने पश्चिमी खुफिया एजेंसियों को सकते में डाल दिया है।

Trump की सुरक्षा कड़ी की गई

इस गंभीर साजिश का खुलासा होने के बाद अमेरिका में Donald Trump की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। चाहे वो अमेरिका में हों या विदेश यात्रा पर, हर जगह सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का मानना है कि Iran और Israel के बीच बढ़े तनाव की वजह से मौलवी Donald Trump को जिम्मेदार मानते हैं। ट्रंप के राष्ट्रपति रहते ईरान पर सख्त प्रतिबंध लगे थे, जिसे लेकर वहां गुस्सा अब भी है।

अमेरिकी एजेंसियों का बड़ा चैलेंज

अब अमेरिकी एजेंसियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि Blood Covenant जैसे छिपे संगठनों पर नजर रखी जाए। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि इस तरह की फंडिंग का इस्तेमाल किसी बड़ी वारदात के लिए न हो पाए।

Share This Article