हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पुरदिलनगर रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में नर्स का काम करने वाली महिला के साथ गैंगरेप का मामला उजागर हुआ है। आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर नर्स का गैंगरेप किया, फिर अश्लील वीडियो बनाकर दो साल तक उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करते रहे। अब पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने SP को दी थी शिकायत
अलीगढ़ निवासी पीड़िता ने हाथरस के एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा को शिकायत पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि करीब सवा दो साल पहले वह हसायन कस्बे के पुरदिलनगर मार्ग पर स्थित Shri Banke Bihari Hospital में नर्स थी। हॉस्पिटल के केमिस्ट संचालक ने अपने साथियों संग कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। होश खोते ही उसके साथ गैंगरेप किया गया।
106.50 करोड़! ‘Saiyaara’ ने ‘Chhava’ को दी कड़ी टक्कर, क्या बनेगी साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर?
अश्लील वीडियो बना करते रहे ब्लैकमेल
इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़िता की अश्लील वीडियो और तस्वीरें भी बना लीं। इसके बाद उसे बार-बार ब्लैकमेल कर बुलाया जाता और जबरन शारीरिक संबंध बनाए जाते। हद तो तब हो गई जब आरोपियों ने पीड़िता को Aligarh और Hasayan बुलाकर देह व्यापार तक में धकेला।
पैसों की भी वसूली, पुलिस ने दर्ज किया केस
आरोपियों ने पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 24 हजार रुपये ऑनलाइन और 2 लाख रुपये नगद ऐंठ लिए। अब पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी अनिल यादव, सुमित यादव, पुष्पेंद्र यादव, भाव सिंह और धर्मेंद्र बघेल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।
अन्य महिलाओं को भी फंसाने का आरोप
पीड़िता ने बताया कि हॉस्पिटल के ही एक अन्य कर्मचारी ने उसे एक वीडियो भेजा था, जिसमें वही केमिस्ट संचालक एक अन्य लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में था। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके वीडियो भी वायरल करने की धमकी दी।
लहंगे पर खून-खराबे की नौबत! मंगेतर ने दुकानदार से कहा- ‘तुम्हें भी काट दूंगा’
कोतवाली प्रभारी का बयान
कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि यह घटना अप्रैल 2023 की है। पीड़िता दो बच्चों की मां है। मेडिकल जांच कराई जा रही है और उसे जल्द ही कोर्ट में बयान के लिए पेश किया जाएगा।


