हजारीबाग प्लांट में रात के सन्नाटे को चीरता धमाका! चीख-पुकार, दरकती दीवारें और दहशत

चिंतपूर्णी प्लांट में अचानक हुए भीषण विस्फोट ने मजदूरों-ग्रामीणों की नींद उड़ा दी, पूरे इलाके में अफरा-तफरी और डर का माहौल

Hazaribagh Factory Blast Late Night Explosion
Hazaribagh Factory Blast Late Night Explosion (Source: BBN24/Google/Social Media)

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में गुरुवार रात एक भयावह हादसा हो गया। चर्चित Chintpurni Plant में रात करीब 9:30 बजे जोरदार धमाका हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि दूर-दूर तक उसकी आवाज सुनाई दी।

जानकारी के अनुसार, यह धमाका प्लांट के छह नंबर भट्ठी में उस वक्त हुआ जब कई मजदूर काम में जुटे थे। अचानक तेज धमाके के साथ चारों ओर धुएं का गुबार फैल गया। मजदूरों के बीच चीख-पुकार मच गई और जान बचाने के लिए भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

बेरंग शादी छोड़ प्रेम की बाहों में लौट आई प्रियंका, बचपन का प्रेमी बना सहारा… मंदिर में रचाई शादी!

स्थानीय लोगों में भी डर का माहौल

गांव वालों ने बताया कि धमाके की आवाज से आसपास के कई घरों की दीवारें तक दरक गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट में पहले भी कई बार छोटी-बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम आज तक नहीं किए गए।

प्लांट प्रबंधन ने क्या कहा?

प्लांट प्रबंधन का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है और किसी बड़ी क्षति की खबर नहीं है। हालांकि, अभी तक किसी घायल मजदूर को बाहर नहीं लाया गया है। एम्बुलेंस मौके पर मौजूद है लेकिन घायलों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

प्रशासन ने जांच शुरू की

धमाके की खबर मिलते ही प्लांट के कई मालिक तुरंत मौके पर पहुंचे और मुख्य गेट बंद करवा दिया। साथ ही, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचने में जुटी है। फिलहाल धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

Bihar Crime News: पांच बच्चों की मां-बाप की अजब प्रेम कहानी! प्रेमी संग फरार, बेटी के गहने-शादी की रकम भी गायब

मजदूरों और ग्रामीणों में भारी भय

इस पूरी घटना के बाद मजदूरों में जबरदस्त आक्रोश है। उनका कहना है कि प्लांट में सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही बरती जाती है। वहीं ग्रामीणों में भी इस घटना के बाद गुस्सा और भय का माहौल है। हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर प्लांट में इतने बड़े धमाके की असली वजह क्या थी।

Share This Article
Exit mobile version