दिल्ली की हवा एक बार फिर दमघोंटू होती जा रही है। बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच दिल्ली सरकार ने बेहद सख्त कदम उठाते हुए BS-6 से नीचे के सभी वाहनों की राजधानी में एंट्री पर रोक लगा दी है। इसके अलावा, PUC (प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र) के बिना किसी भी वाहन को पेट्रोल पंपों से ईंधन नहीं मिलेगा।
यह फैसला नागरिकों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली का AQI खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।
18 दिसंबर से लागू होंगी नई पाबंदियां
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि:
- 18 दिसंबर से दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड BS-6 से नीचे सभी गाड़ियों की एंट्री बंद


