दिल्ली में BS-6 से नीचे वाली गाड़ियों की एंट्री बंद; बिना PUC पेट्रोल भी नहीं मिलेगा

प्रदूषण बेकाबू होते ही दिल्ली सरकार का सख्त कदम—18 दिसंबर से लागू होंगी कड़ी पाबंदियां

Delhi Bs6 Vehicles Ban No Puc No Fuel New Rules Pollution Control
Delhi Bs6 Vehicles Ban No Puc No Fuel New Rules Pollution Control (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • दिल्ली में BS-6 से नीचे वाली गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित; NCR पर भी बड़ा असर
  • PUC के बिना पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा; गुरुग्राम–नोएडा–गाजियाबाद में लाखों वाहन प्रभावित
  • प्रदूषण नियंत्रण के लिए GRAP-3 और GRAP-4 लागू होने पर नियम होंगे और सख्त

दिल्ली की हवा एक बार फिर दमघोंटू होती जा रही है। बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच दिल्ली सरकार ने बेहद सख्त कदम उठाते हुए BS-6 से नीचे के सभी वाहनों की राजधानी में एंट्री पर रोक लगा दी है। इसके अलावा, PUC (प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र) के बिना किसी भी वाहन को पेट्रोल पंपों से ईंधन नहीं मिलेगा

यह फैसला नागरिकों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली का AQI खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।

18 दिसंबर से लागू होंगी नई पाबंदियां

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि:

  • 18 दिसंबर से दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड BS-6 से नीचे सभी गाड़ियों की एंट्री बंद
Share This Article
Exit mobile version