बिहार में पत्नी ने किया खौफनाक कत्ल! हथौड़े से मारा, फिर धारदार हथियार से पति को उतारा मौत के घाट

पति के अफेयर से नाराज पत्नी ने बनाई थी खून की साजिश, पुलिस पूछताछ में कबूला रोंगटे खड़े कर देने वाला सच

Fevicon Bbn24
Wife Killed Husband In Muzaffarpur Bihar Affair Reason
Wife Killed Husband In Muzaffarpur Bihar Affair Reason (Source: BBN24/Google/Social Media)

Muzaffarpur, Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दिल दहला देने वाला मर्डर मिस्ट्री सामने आया है। रोजगार सेवक Mohd. Mumtaz की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस हैवानियत को किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी Saba Parveen ने अंजाम दिया। पूछताछ में पत्नी ने कत्ल का खौफनाक सच उगल दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार Saba Parveen ने माना कि पहले उसने अपने पति के सिर पर हथौड़े से वार कर उसे बेहोश किया। इसके बाद धारदार हथियार से उसकी निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने घर में लगे CCTV का DVR और पति का मोबाइल जंगल में फेंक दिया ताकि किसी को सुराग न मिले। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर ये सभी सामान बरामद कर लिए हैं।

बच्चों की गवाही से टूटा पत्नी का हौसला

पुलिस की पूछताछ में बच्चों से मिली जानकारी ने इस हत्याकांड का राजफाश कर दिया। बच्चों ने जो बताया, उससे शक की सुई पत्नी Saba Parveen पर घूमी। कड़ी पूछताछ में आखिरकार उसने अपना जुर्म कुबूल लिया। 7 जुलाई को हुई इस वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई थी।

पति के अफेयर से नाराज थी पत्नी

जांच में खुलासा हुआ कि मृतक Mohd. Mumtaz का एक अन्य महिला से प्रेम संबंध था। इसी बात से पत्नी सबा परवीन बेहद नाराज थी। दोनों के बीच पहले भी इस मुद्दे पर विवाद हो चुका था। पत्नी ने इसी रंजिश में कत्ल की योजना बनाई और बेरहमी से पति की हत्या कर दी।

SDPO वन सीमा देवी के मुताबिक, अभी पूछताछ जारी है। पुलिस सोमवार को पूरे मामले का खुलासा करने वाली है।

Share This Article