रांची में आदिवासी युवती से गैंगरेप, जंगल में रातभर दरिंदगी का शिकार बनी नाबालिग

दिल्ली जाने की तैयारी कर रही थी पीड़िता, ऑटो में बिठाकर जंगल ले गए आरोपी, होटल के पास फेंककर फरार

Fevicon Bbn24
Gang Rape News BBN24
(Image Source: Social Media Sites)

रांचीः राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के ललगुटवा स्थित ओवरब्रिज के पास से 30 मई को दोपहर तीन बजे एक आदिवासी युवती को अगवा कर दो ऑटो सवार लोगों ने दुष्कर्म किया। ऑटो सवार दोनों आरोपी ने युवती के साथ रात भर बेड़ो-इटकी के जंगलों में दुष्कर्म किया और शनिवार को उसे मुरगु में एक झोपड़ीनुमा मंत्री नामक होटल के पास उतार कर भाग गये।

इससे पूर्व अपराधियों ने शनिवार की सुबह चार बजे होटल मालिक राजू वर्मा से दो चिप्स खरीदी और यूपीआइ के जरिये 20 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट भी किया। सूचना मिलने पर पहुंची रातू पुलिस पीड़िता को थाना लेक आयी। पीड़िता गुमला की रहनेवाली है। उसके बयान पर रातू थाने में दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Share This Article