PM Modi का बड़ा तोहफा बिहार को! ₹62,000 करोड़ की योजनाएं, युवाओं के लिए नई उम्मीद

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम में किया ऐलान – मिलेगी आर्थिक मदद, स्किल ट्रेनिंग और नया NIT कैंपस

Fevicon Bbn24
Pm Modi Launches 62000 Crore Schemes For Bihar Youth
Pm Modi Launches 62000 Crore Schemes For Bihar Youth (PC: BBN24/Social Media)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के युवाओं के लिए ₹62,000 करोड़ की बड़ी योजनाओं का ऐलान किया। यह घोषणा ‘युवा संवाद कार्यक्रम (Yuva Samvad Programme)’ के दौरान की गई, जिसका उद्देश्य राज्य के युवाओं को शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और रोजगार के अधिक अवसर देना है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के युवा देश के विकास की रीढ़ हैं और उन्हें हर जरूरी सहयोग दिया जाएगा।

‘PM सेतु योजना’ से देशभर में 1,000 ITI संस्थान

मोदी ने कार्यक्रम में ‘PM Setu Yojana’ की शुरुआत की, जिसके तहत देशभर में 1,000 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITIs) स्थापित किए जाएंगे। इस योजना में लगभग ₹60,000 करोड़ का निवेश किया जाएगा। इन संस्थानों में छात्रों को आधुनिक उद्योगों के लिए आवश्यक तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बिहार में यह योजना मुख्यमंत्री की ‘स्वयं सहायता भत्ता योजना (Self-Help Allowance Scheme)’ के साथ जोड़ी जाएगी, जिससे राज्य के बेरोजगार युवाओं को सीधा फायदा मिलेगा।

बेरोजगार युवाओं को ₹1,000 प्रतिमाह, साथ में स्किल ट्रेनिंग

संशोधित योजना के तहत इंटरमीडिएट या ग्रेजुएट डिग्रीधारी बेरोजगार युवाओं को दो साल तक ₹1,000 प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना से लगभग 5 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा। साथ ही उन्हें भाषा, कंप्यूटर और कम्युनिकेशन स्किल्स की ट्रेनिंग भी दी जाएगी ताकि उनकी रोजगार क्षमता बढ़े।

यह योजना पहले 2016 में शुरू की गई थी, जिसे अब प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में और विस्तार दिया गया है।

शिक्षा में नए युग की शुरुआत: चार यूनिवर्सिटियों में रिसर्च फैसिलिटी और नया NIT कैंपस

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की चार विश्वविद्यालयों में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला रखी। साथ ही NIT बिहटा के नए कैंपस का उद्घाटन किया। इन कदमों से राज्य के छात्रों को बेहतर शिक्षा, रिसर्च और करियर अवसर मिलेंगे।

मोदी ने कहा, “यह योजनाएं बिहार के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और राज्य के विकास में उनकी भूमिका को मजबूत करेंगी।”

Share This Article