पटना में चर्चित गैंगस्टर Chandan Mishra Murder Case में पुलिस ने बड़ी सफलता पाई है। मुख्य आरोपी Tauseef उर्फ Badshah, उसके मौसेरे भाई Neeshu Khan समेत 9 आरोपियों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से चार आरोपी कोलकाता से पकड़े गए हैं, जहां ये हत्या के बाद छिपे हुए थे। पटना SSP Karthikey Sharma ने इस केस से जुड़ी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की। इसी दौरान उन्होंने मीडिया पर गुस्सा भी जाहिर किया। SSP ने कहा कि मीडिया द्वारा बिना पुष्टि के चलाई गई खबरों ने जांच में खलल डाला, वरना शूटरों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया जाता।
हत्या की साजिश कहां रची गई? कौन-कौन शामिल?
SSP Karthikey Sharma ने खुलासा किया कि हत्या की पूरी साजिश Neeshu Khan के समनपुरा स्थित घर पर रची गई थी। यहीं से शूटरों ने अस्पताल की रेकी भी की थी। Neeshu, जो खुद पहले गोली लगने से घायल हो चुका है, ने अपने घर में मुख्य शूटर Tauseef Badshah, Monu Singh, Balwant Singh, Abhishek और Nilesh को हत्या से पहले पनाह दी थी। वारदात में इस्तेमाल गाड़ी भी नीशू की थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में Harsh और Bheem नाम के दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
SSP का मीडिया को वार्निंग- Fake News से बचें, जारी होगा शोकॉज
Karthikey Sharma ने मीडिया को चेतावनी दी कि बिना पुष्टि के खबरें चलाने वालों के खिलाफ शोकॉज नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मीडिया को इस तरह के गंभीर मामलों में संयम और जिम्मेदारी दिखानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पटना पुलिस हर अपडेट को समय-समय पर सार्वजनिक कर रही है।
गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या और कोलकाता में गिरफ्तारी की पूरी कहानी
आपको बता दें कि पटना के Paras Hospital में दिनदहाड़े Chandan Mishra की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से राज्य की कानून व्यवस्था और पुलिस की छवि पर सवाल उठे थे। इस मर्डर केस में अब तक पुलिस ने कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य शूटर Tauseef Badshah समेत चार आरोपियों को कोलकाता से पकड़ा गया है, जिन्हें ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाने की तैयारी हो रही है। वहीं, बाकी तीन शूटरों की तलाश अभी भी जारी है।



