पटना मेट्रो की शुरुआत से पहले खुला बड़ा राज! महिलाओं को मिलेंगी ये खास सुविधाएं

#PatnaMetro2025: राजधानी की तस्वीर बदलने को तैयार नई मेट्रो सेवा, जानें पहली झलक

Patna Metro Launch August 2025 Women Pink Bus Service
Patna Metro Launch August 2025 Women Pink Bus Service (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • पटना मेट्रो सेवा 23 अगस्त से तीन स्टेशनों के साथ होगी शुरू
  • महिलाओं के लिए पिंक बसें चलेंगी, मिलेगी सुरक्षित लास्ट-माइल कनेक्टिविटी
  • सितंबर से दो और स्टेशन और कई इलाकों में पिंक बस सेवा शुरू

पटना: बिहार की राजधानी पटना अब देश के अन्य मेट्रो शहरों की कतार में खड़ी होने को तैयार है। 23 अगस्त 2025 से पटना मेट्रो सेवा की शुरुआत होने जा रही है। पहले चरण में आईएसबीटी (ISBT), जीरो माइल (Zero Mile) और भूतनाथ (Bhootnath) स्टेशन से संचालन शुरू होगा। हालांकि मेट्रो सेवा का उद्घाटन 15 अगस्त को होना था, लेकिन लगातार बारिश के चलते इसमें देरी हुई।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नया पिंक बस नेटवर्क भी शुरू करने की घोषणा की है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) द्वारा संचालित ये बसें सिर्फ महिलाओं के लिए होंगी और सभी मेट्रो स्टेशनों से जोड़कर चलेंगी।

पटना के बीचोंबीच हुआ कुछ ऐसा कि लोग रुक गए देखने, क्या है इस रोटरी टॉवर का राज?

पिंक बस से महिलाओं को सीधे ऑफिस और घर तक का सफर

इस पहल के तहत 10 पिंक बसें प्रमुख रूटों पर चलेंगी जो मेट्रो स्टेशन को गांधी मैदान, पटना जंक्शन, बोरिंग रोड, बेली रोड, सगुना मोड़, दानापुर, पाटलिपुत्र स्टेशन, कर्जन और पटना सिटी से जोड़ेंगी। यह सेवा कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित और सीधी सुविधा देने के मकसद से शुरू की गई है।

सितंबर से दो और स्टेशन—खेमनीचक और मलाही पकड़ी—भी चालू होने की उम्मीद है, जिससे मेट्रो नेटवर्क का दायरा और बढ़ जाएगा।

सेक्स पिल्स खाकर करता था ज़बरदस्ती, मना किया तो रेत दी पत्नी की गर्दन

80 नई पिंक बसें अगस्त से राज्य में दौड़ेंगी

राज्य सरकार अगस्त महीने में कुल 80 पिंक बसें सड़क पर उतारेगी, जिनमें से 35 सिर्फ पटना के लिए निर्धारित की गई हैं। वर्तमान में जिन इलाकों में यह सेवा नहीं है, वहां सितंबर से इसे शुरू किया जाएगा।

सिर्फ पिंक बस ही नहीं, बल्कि आम नागरिकों के लिए सिटी राइड बसें भी मेट्रो स्टेशनों से जोड़ी जाएंगी, जिससे हर वर्ग के लोग मेट्रो तक आसानी से पहुंच सकें।

Share This Article
Exit mobile version