छिपकली के साथ पका मिड डे मील! बिहार में ज़हर बना भोजन, 48 बच्चों की हालत बिगड़ी

भोजपुर के सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाते ही बच्चों की तबीयत बिगड़ी, चावल में उबली हुई मरी छिपकली मिलने से हड़कंप

Lizard Found In Midday Meal 48 Children Sick In Bihar
Lizard Found In Midday Meal 48 Children Sick In Bihar (Source: BBN24/Google/Social Media)

48 बच्चे भर्ती, 8 की हालत गंभीर, चावल में मिली मरी हुई छिपकली

बिहार के भोजपुर जिले में एक सरकारी स्कूल का मिड डे मील (Mid Day Meal) जहर बन गया। पीरो प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय खननीकलां में गुरुवार को बच्चों को परोसे गए भोजन के बाद 48 बच्चे बीमार हो गए। सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरो में भर्ती कराया गया है, जिनमें 8 की हालत नाजुक बनी हुई है।

एक बच्ची को मुंह से झाग आता देख मचा हड़कंप

घटना की शुरुआत तब हुई जब मिड डे मील खाने के थोड़ी देर बाद एक बच्ची को मुंह से झाग आता देखा गया। गांव वालों ने तुरंत उसे उठाकर विद्यालय पहुंचाया। इसके बाद अन्य बच्चों को भी उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। हालात इतनी गंभीर हो गई कि स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।

चावल के बर्तन में उबली हुई छिपकली मिली

बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद जब भोजन की जांच की गई, तो चौंकाने वाला सच सामने आया। चावल (भात) वाले बर्तन में एक मरी हुई छिपकली पड़ी मिली, जो पूरी तरह चावल के साथ उबल चुकी थी। इसी जहरीले भोजन को बच्चों को परोसा गया था।

NGO ने किया था भोजन का प्रबंध

विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुप्तेश्वर राम ने जानकारी दी कि भोजन की आपूर्ति सुप्रभात सोशल वेल्फेयर सोसाइटीज नामक एनजीओ द्वारा की जाती है। गुरुवार को बच्चों को चावल और दाल तड़का दिया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज सिंह और जिला शिक्षा पदाधिकारी मानवेन्द्र कुमार राय खुद पीरो पहुंचे और बच्चों का हाल जाना।

प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल

घटना के बाद से ही स्कूल प्रशासन और भोजन आपूर्ति करने वाली एजेंसी पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। बच्चों की जान के साथ हुई इस लापरवाही को लेकर अभिभावकों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। फिलहाल एनजीओ की भूमिका की जांच शुरू कर दी गई है।

Share This Article
Exit mobile version